Breaking
23 Dec 2024, Mon

इमरान प्रतापगढ़ी ने राबिया को इंसाफ दिलाने का बेड़ा उठाया, बेटे को 1 लाख की मदद की

IMRAN PRATAPGARHI ON RABIYA MURDERED 1 080218

प्रतापगढ़, यूपी

यूपी के प्रतापगढ़ ज़िले के टेऊगा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। इसमें एक 42 वर्षीय राबिया जो की एक स्कूल की टीचर थी बलात्कार करने से नाकाम दबंगों ने उस महिला की वहशियाना तरीके से हत्या कर दी थी। नौजवान शायर इमरान प्रतापगढ़ी परिवार की मदद करने सामने आने हैं। इमरान प्रतापगढ़ी राबिया के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और एक लाख रूपये की आर्थिक मदद की है। इमरान ने एलान किया है कि वह राबिया को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

इमरान प्रतापगढ़ी पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे। इनसे साथ कई लोग थे। वो राबिया के बेटे से मिले और उसे ढांढस बढ़ाया। इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा कि एक 16 साल का तन्हा बेटा, जिसकी मॉं को कुछ वहशी लोगों ने दरिंदगी के साथ मार दिया है, उसके सामने सर झुकाये बैठा हूँ! भीड में से कोई सवाल पूछ रहा है कि इमरान भाई हम पर कब तक ज़ुल्म होता रहेगा और मेरे पास शायद इस सवाल का कोई जवाब नहीं है। मैं उत्तर प्रदेश के अपने ज़िले में मरहूमा राबिया के ऑंगन में बैठा हूँ!

इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे लिखा है कि एक अजीब भी चीख़ने वाली ख़ामोशी है। ज़हन में बहुत सारे ख़याल आ जा रहे हैं! उस नन्हें से लडके के हाथ में एक चेक थमाते हुए उसका कंधा पकड़ के बस इतना ही कह पाया हूँ कि मेरे तीन छोटे भाइयों की तरह तुम भी एक भाई हो! इस लडाई को उसी तरह लडूँगा जैसे अपनी लडाई लड़ता।