Breaking
20 Oct 2024, Sun

IMPAR की सराहनीय पहल, ज़रूरतमंद परिवार में बांटा राशन किट

IMPAR DISTRIBUTE RATION KIT TO POOR PEOPLE 4 140521

लखनऊ, यूपी

मुस्लिम बुद्धिजीवी संगठन IMPAR (Indian Muslim for Progressive and Reform) ने अपने कार्यों का दायरा आगे बढ़ाते हुए अब ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। IMPAR की तरफ से राजधानी लखनऊ में स्लम इलाके में 300 बच्चों को खाना खिलाया गया। साथ ही उनके परिवार को राशन किट उपलब्ध फ्री में बांटी गई। इस मौके पर IMPAR के ज़ोनल को-आर्डिनेटर मेराज खान खासतौर पर मौजूद रहे।

करीब दो साल पहले दिल्ली में गठित IMPAR ने शुरु में मुस्लिमों को कानूनी मदद, सलाह और सरकारी योजनाओं में भागीजारी को बढ़ावा देने का काम शुरु किया था। अब IMPAR ने अपना काम का दायरा बढ़ा दिया है। इसके लिए IMPAR के यूपी के जोनल को-ऑर्डिनेटर मेराज खान ने सराहनीय पहल करते हुए राजधानी लखनऊ के टिकैतराय तालाब, भवानीगंज के खुदायार कटरा में एक कार्य़क्रम का आयोजन किया। इसमें आईएफसी इनोवेटिव पाठशाला में करीब 300 बच्चों को खाना खिलाया गया। इसके बाद इसके परिवार वालों को राशन किट बांटी गई।

राशन किट
IMPAR की तरफ में जो राशन किट बांटी गई थी उनमें आटा, राइस, चीनी, आयल, दाल, नमक, सेमई, मसाला शामिल था। इस किट को पैक करके स्लम बच्चों के परिवार वालों में बांटा गया। इसका पूरा फंड IMPAR के जोनल को-ऑर्डिनेटर मेरान खान ने दिया।

कई लोगों ने किया सहयोग
बच्चों के खाना खिलाने और परिवारवालों को किट बांटने में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। इनमें हरशित सिंह, विशाल और उनकी IFC Innovative Pathshala की टीम शामिल रही।