पटना, बिहार
सऊदी अरब के पाक शहर मक्का में मौजूद ख़ान-ए-क़ाबा के इमाम बिहार के 1 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इमाम-ए-हरम के दौरे को देखते कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं। इमाम-ए-हरम पटना के गांधी मैदान में जुमे की नमाज़ भी पढ़ाएंगे
इमाम-ए-हरम के अब तक के कार्यक्रम के अनुसार वह 1 अप्रैल को बिहार आएंगे। उसी दिन पटना के गांधी मैदान में जुमे की नमाज अदा कराएंगे। शाम को करीब 6 बजे वो एक जलसे से खिताब करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस जलसे में लाखों लोह शामिल होंगे।
इमाम-ए-हरम के दौरे को देखते हुए एक अहम बैठक 16 मार्च को हुई। इस बैठक में इमाम-ए-हरम के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल ग़फूर विशेष रूप से शामिल हुए। इमाम-ए-हरम के दौरे के आयोजक तौहीद एजूकेशनल ट्रस्ट हैं। इस ट्रस्ट के चैयरमैन मतीउर रहमान ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बैठक में पारस हास्पिटल के फाउंडर डॉ ए ए हई समेत कई मुस्लिम विधायक और मुस्लिम तंजीमों के लोग शामिल हुए।