Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की इफ्तार पार्टी, कई देशों के राजदूतों को न्योता

नई दिल्ली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस का संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रहा है। ये आयोजन दिल्ली में 2 जुलाई को होगा। इस आयोजन में आने के लिए कई बड़ी शख्सियतों को दावत दी गई है। इसके साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब समेत कई देशों के राजदूतों को भी बुलाया गया है।

अपनी मुस्लिम विरोधी छवि को हटाने की कोशिश के तहत आरएसएस लगातार कोशिश कर रहा है। एक रणनीति के तहत आरएसएस ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गठन किया है। ये संगठन देश के अलग-अलग हिस्सों में मुसलमानों का सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसके साथ ही कई तरह की मदद भी कर रहा है। अब संगठन में रोज़ा इफ्तार आयोजित करने का फैसला किया है।

आरएसएस राजधानी में 2 जुलाई को एक विशाल इफ्तार पार्टी का आयोजित करने जा रहा है जिसके लिए पाकिस्तान जैसे मुस्लिम राष्ट्रों समेत कई देशों के राजदूतों को निमंत्रण दिया गया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कहना है कि इस इफ्तार पार्टी का मकसद एकता और सौहार्द का संदेश फैलाना और भारत को दंगामुफ्त देश बनाना है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की इफ्तार पार्टी इस बार काफी बड़ी होगी। इसके साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश के दूसरे शहरों में छोटी-छोटी इफ्तार पार्टियां आयोजित करने को कहा है।

आरएसएस के नेता और मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि इसका उद्देश्य दुनिया को भारतीयता के बारे में बताना और सभी समुदायों के लोगों को शांति और सौहार्द के साथ रहने में मदद करना है। भारत, मुस्लिम दुनिया के लिए उम्मीद और शांति की एक किरण है। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपनी अपील में कहा कि परोपकार की शुरुआत घर से होती है। सभी को इस देश को दंगा मुक्त बनाने और भारत सहित विश्व को आतंकवाद एवं हिंसा से मुक्त बनाने में मदद करने के लिए सौहार्दपूर्ण तरीके से रहना चाहिए।