Breaking
22 Dec 2024, Sun

खेतासराय, जौनपुर

अज़ीम सिद्दीकी

खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई कलाँ गांव में शुक्रवार की रात हुई 45 वर्षीय रामवृक्ष चौरसिया की निर्मम हत्या बदमाशों द्वारा कर दी गई तथा साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को जला भी दिया गया। लेकिन सुबह अर्द्ध जली लाश बरामद होने से हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल की लेकिन कोई ठोस सबूत उनके हाथ नहीं लगा। हत्या कर शव जलाकर नष्ट करने के स्थान से चन्द दूरी पर मृतक का जूता, लाठी व खून से लतपथ बाजरे के खेत से कपड़ा मिला है। इसके आलवा मिट्टी तेल के डब्बे व शराब की शीशी मिली बताई जा रही है। जिससे लोगों के शंका को बल और अधिक मिल रहा है।

बदमाशों ने पहले रामवृक्ष की निर्मम हत्या किया, बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाकर नष्ट करने का प्रयास किया गया। जिले में ताबड़तोड़ 48 घण्टे के भीतर इस तरह की तीसरी हत्या से जनपद की कानून व्यवस्था पर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़े हो रहे है। हत्याओं से सरकार की हो रही किरकिरी के बावजूद प्रशासन चेत नहीं रही है। किसी न किसी बात को लेकर एक के बाद एक की हत्या हो रही है।

बताया जाता है कि रामवृक्ष का खेत गांव से बाहर सिवान में ट्यूबवेल है जहाँ वह रहकर खेत की रखवाली करता था तथा खाना खाने के समय घर आता था और भोजन के बाद पुनः वापिस जाकर रखवाली करता था। लेकिन शुक्रवार की रात जब रामवृक्ष खाना खाने घर नहीं आया तो परिजन पता करने के लिए ट्यूबवेल पर गए जहाँ रामवृक्ष नहीं मिल सका। ततपश्चात परिजन इधर-उधर खोजने लगे काफी खोजबीन के बाद नहीं पता चल सका। इसकी सूचना परिजन डायल 100 पुलिस को दे दिया। पुलिस मौके पर पहुँची तथा मामले को गंभीरता से न लेते हुए मामले की खोजबीन नही की और अपनी इति श्री करके वापिस लौट गई।

इसी बीच रात में बदमाशों ने रामवृक्ष को निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतार दिया तथा शव को जलाकर नष्ट करने का प्रयास भी किया। ताकि किसी तरह कुछ पता न चल सके। अब सवाल इस बात की है यदि पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर गई। लेकिन मामले को लेकर गम्भीर क्यों नहीं हुई यदि मामले को लेकर गम्भीर हुई होती तथा अपनी ततपरता दिखाई होती तो शायद ही रामवृक्ष की हत्या नही होती।

ग्रामीणों मे यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि रातभर पुलिस क्या कर रही थी शाम 9 बजे किसी अनहोनी होने के भय की सूचना पुलिस को मृतक के भाई राम चेत द्वारा दी गई और सुबह में रामबृक्ष का शव ट्यूबेल के हौज में बरामद हुआ आखिरकार पुलिस मामले को लेकर गम्भीर क्यों नही हुई। अब हत्या होने के बाद चित निद्रा से जागी पुलिस पीड़ित परिजनों का आश्वासन दे दिया घटना का खुलासा शीघ्र किया जाएगा तथा आरोपी जेल भेजे जाएंगे। अब देखना है क्या पुलिस घटना का जल्द खुलासा कर आरोपी को जेल भेजकर पीड़ित के साथ न्याय कब करेंगी।

By #AARECH