Breaking
23 Dec 2024, Mon

जौनपुर: एंबुलेंस मिल गई होती तो बच जाती महिला की जान!

IF THE AMBULANCE HAD GOT THE WOMAN'S LIFE SAVED 1 110719

जौनपुर, यूपी

जिले में हो रही लगातार भीषण बारिश से चारों तरफ़ पानी ही पानी का नज़ारा देखने को मिलने लगा है। जिससे लोग घरों में ही कैद पड़े है। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है अभी और भी बारिश होने की मौसम विभाग ने आशंका जताई है होने वाली भारी बरसात में जिला जौनपुर भी शामिल है। इसी बरसात से कही घरों में पानी घुस गया है तो कही किसी की झोपड़ी डूब गई है। जिससे गृहस्थी का सामना नष्ट हो गया है। ऐसे में उन परिवार को पेट पालना भी मुश्किल हो गया है। इसकी सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी का समुचित व्यवस्था न होने बताया जा रहा है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव में भारी बरसात के चलते घर का कच्ची दीवार सलसला कर ढह गया। जिसके मलबे में दबकर एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। दरअसल महिला अपने रसोई में खाना बना रही थी बगल कच्ची दीवार लगातार हो रहे बारिश से सलसला गया था। जिससे गुरुवार की सुबह गिर गया। जिसके चपेट में खाना बना रही महिला आ गई।

कच्ची दीवार गिरने की आवाज व चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। किसी तरह मलबे में दबी चीखती महिला को बाहर निकला तथा इलाज़ के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाने के लिए एम्बुलेंस को फ़ोन किया तो सम्पर्क नहीं हो सका तो आनन-फानन गांव के ही एक ठेले से परिजन लेकर पीएचसी सोंधी पहुँचे। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मनेछा गांव निवासी अमररावती देवी पत्नी स्व0 बुद्धू 42 वर्ष गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे अपने रसोई में खाना बना रही थी बगल स्थित कच्ची दीवार भारी बारिश के चलते अचानक भरभराकर गिर गया। जिसमें चपेट में आने ने उक्त महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। हल्ला-गुहार के बाद मौके पर पहुँचे लोगों ने मलबे से महिला को बाहर निकाला सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने एम्बुलेन्स से सम्पर्क करना चाहा तो सम्पर्क नहीं हो सका।

किसी तरह आनन-फानन ठेले पर लादकर पीएचसी सोंधी ले आएं जहाँ पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यदि मौके पर एम्बुलेंस से सम्पर्क हो जाता तो शायद महिला की जान बच जाती।

By #AARECH