Breaking
21 Dec 2024, Sat

तो जौहर यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ा देंगे आज़म ख़ां!

रामपुर, यूपी

यूपी सरकार में पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आज़म खां मौजूदा बीजेपी सरकार से काफी नाराज़ चल रहे हैं। आज़म ख़ां के जौहर यूनिवर्सिटी की लीज खत्म किए जाने की खबरें रही है। इसका जबाव देते हुए आज़म खान ने धमकी देते हुए कहा है कि उन्होंने जौहर युनिवर्सिटी के निर्माण में नियमों का पालन किया है। अगर किसी ने इस पर कब्जा करने की कोशिश की तो वे जौहर यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उडा देंगे।

रामपुर में मौजूद मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के आजम खां आजीवन चांसलर हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर किसी को भी जौहर यूनिवर्सिटी पर कब्ज़ा करने नहीं देंगे। आज़म खां ने ये बातें इतवार की रात तोपखाना मार्ग में मौजूद अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के दौरान कहीं। आज़म खां ने कहा कि सरकार की पॉलिसी के तहत उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण किया था। अगर मेरी लीज खारिज की गई तो देश में किसी के पास एक इंच जमीन की लीज नहीं रहने दूंगा।

पूर्व मंत्री आज़म खां ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पीछे कुछ मंत्री और नेताओं को लगाया गया है, लेकिन इन्हें भी वक्फ की जमीने नहीं बेचने दी जाएंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधियों को लखनऊ से दिल्ली तक जायदाद का हिसाब देना होगा। उन्होंने कहा कि एक मंत्री ने 25 करोड़ की कोठी कब्जा कर रखी है, इसे सीएम योगी खाली कराएं, वरना, हम इसके लिए सड़कों पर उतरेंगे।