Breaking
21 Dec 2024, Sat

यूपी में भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला को पति ने दी ऐसे धमकी, पत्नी ने एसपी से लगाई गुहार

बलरामपुर मे  स्थानीय थाना क्षेत्र के घूमनहवां गांव में एक मुस्लिम महिला को भाजपा को वोट देना देना महंगा पड़ गया। महिला का नाराज पति लगातार पत्नी को तलाक  देने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता रुबिया का कहना है कि फ्री राशन और अन्य सुविधाएं मिलने की वजह से उसने विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट किया है। इसी बात से उसके पति नाराज हो गए हैं उनका कहना है कि वह उसे तलाक दे देंगें। पति अनीस इसी वजह से दूसरी शादी करने की धमकी भी दे रहा है।

रुबिया का कहना है कि वह पति के उत्पीड़न से तंग आकर बलरामपुर में अपने रिश्तेदारदार के यहां रुकी है। पीड़िता ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला से भी मामले की शिकायत की है। विधायक का कहना है कि पीड़िता को हर संभव मदद दी जाएगी। वोट देने के नाम पर कोई भी व्यक्ति किसी का उत्पीड़न नहीं कर सकता।