Breaking
23 Dec 2024, Mon

आगरा, यूपी

सड़क पर छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला पहुंचाने के आदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है। पर इन गौशाला में गायों के देखरेख और उनके चारा का प्रबंध कैसे होगा इस सवाल का सवाल आगरा में भूख से गऊ माता की मौत से सामने आया है। आगरा में पिछले दो दिनों में भूख से दो गायों ने तड़प कर दम तोड़ दिया।

खबर के मुताबिक आगरा ज़िले के गांव नौनी में एनजीओं संचालित द्वारा संचालित गौशाला चलती है। इस गौशाला में फिछले कई दिनों से गायों के खाने के लिए चारा नहीं है। करीब पचास गाय भूख से अकुला रही हैं। तीन दिन में दो गाय दम तोड़ चुकी हैं। मंगलवार सुबह गाय की मौत पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

गांव नौनी में सन 2000 से पातीराम गोसेवा समिति के नाम से गौशाला संचालित है। यहां करीब 50 गाय रहती हैं। बताया गया है कि कुछ दिन से गौशाला में चारे की व्यवस्था नहीं है। गाय भूख से अकुला रही हैं। रविवार को एक गाय की मौत हो गई थी। मंगलवार को एक और गाय ने दम तोड़ दिया।