रियाद, सऊदी अरब
सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के सामने इस समय भारत आने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है। दरअसल अवैध रूप से सऊदी अरब में रह रहे लोगों को वहां की सरकार ने वतन वापसी की 3 महीने की मोहलत दी है। इस दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। सऊदी सरकार का मानना है कि देश में करीब 15 लाख से ज़्यादा अवैध लोग रह रहे हैं। इनकी तादाद ज़्यादा भी हो सकती है।
सऊदी सरकार ने ऐसे लोग जिनके पास वैध वीज़ा नहीं है या फिर जो लोग हज या उमरा करने आए थे और रूक गए या फिर ऐसे लोग जिन्होंने अपने कफील को छोड़ दिया है और दूसरी जगह बिना इजाज़त के काम कर रहे हैं। इन लोगों को देश छोड़ने के लिए सरकार ने एक माफी स्कीम लांच की है। इस माफी स्कीम में प्रवासियों को 3 महीने की मोहलत दी गई है। ऐसे लोग जो इस स्कीम के तहत वतन वापसी करेंगे उनके खिलाफ सऊदी सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी। ये योजना 29 अप्रैल से लागू की गई है।
भारतीय दूतावास की तैयारी
भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव अनिल नौटियाल ने मीडिया को बताया कि दूतावास ऐसे लोगों की मदद कर रहा है जिनके पास वैध कागज़ात नहीं है या फिर वतन वापसी करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दिन में 615 लोगों ने एमरजेंसी पास के लिए अप्लाई किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 8 सौ से ज़्यादा लोग लाइन में लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आगे ये लाइन ओर भी बढ़ेगी।
भारतीय राजदूत सक्रिय
सऊदी अरब में भारतीय राजदूत अहमद जावेद इस पूरी प्रक्रिया पर खुद निगाह बनाए हुए हैं। वो पूरे अरब में बनाए गए सेंटर पर निगाह रखे हुए हैं। साथ ही वो भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क में हैं। दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि इस काम में कई वालिंटियर की सेवा भी ली जा रही है।
कागज़ात के स्पेशल सेंटर
भारतीय दूतावास के सचिव अनिल नौटियाल ने बताया कि पूरे सऊदी अरब में 21 स्पेशल सेंटर बनाए गए हैं जो भारतीयों की मदद करेंगे। रियाद, जेद्दा में बड़े सेंटर खोले गए हैं। वहीं दम्माम, जुबैल, हैल, बुरैदा, वादी-अल-दवासेर, अल-खफजी, अल-जाउफ, हाफर अल-बातिन, अरार और हाफूफ में बनाए गए हैं।
भारतीय दूतावास का टोल फ्री नंबर
भारतीय दूतावास ने 24 घंटे के लिए एक टोल फ्री नंबर- 8002471234 जारी किया है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 00966 11 4884697 से भी सूचना प्राप्त की जा सकती है। इन तैयारियों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि काफी संख्या में भारतीय वापसी करेंगे।
वीज़ा का कोई शुल्क नहीं
भारतीय दूतावास की तरफ से जारी होने वाले आउट पास और वीज़ा का कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। दूतावास और काउंसिलेट मिलकर भारतीय को ट्रेवल कागज़ात उपलब्ध करा रहे हैं। सऊदी सरकार ऐसे लोगों को जो वापस जा रहे हैं फ्री वीज़ा दे रही है। जो लोग वापसी की तैयारी में हैं उन्हें सिर्फ फ्लाइट का टिकट खरीदना पड़ेगा।
वापसी के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट
ऐसे भारतीय जो घर वापसी करना चाह रहे हैं, उन्हें 2 पेज का फार्म भरना पड़ेगा। इसके साथ उन्हें पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की फोटो कापी, एक फोटो देना है। इसके अलावा अकामा की फोटो कापी, बार्डर नंबर या फिर वीज़ा की कापी देनी है। ऐसे लोगों को दूतावास 5 से 7 दिनों में आउट पास इश्यू कर देगा।
अवैध लोगों के लिए कानून
दरअसल सऊदी अरब ने बिना वैध कागज़ात के देश में रह रहे प्रवासियों के लिए सख्त कानून बनाया है। इनमें सरकार ने भारी जुर्माने से लेकर जेल की सज़ा का प्रावधान किया है। हर साल सऊदी अरब सरकार ऐसे हज़ारों लोगों को जेल में रखती है जो बिना वैध कागज़ात के सऊदी अरब में रह रहे हैं। मालूम हो कि भारत के करीब 30 लाख लोग सऊदी अरब में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।