जेद्दाह, सऊदी अरब
कई महीनों से सैलरी न मिलने से नाराज़ सैकड़ों वर्करों ने जेद्दाह शहर में कंपनी से बाहर निकल कर रोड जाम कर दिया। ये लोग सऊदी ओगेर कंपनी में काम करते हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस वजह ने जेद्दाह शहर के उत्तर में ट्रैफिक जाम रहा और एक गैस स्टेशन को बंद करना पड़ा।
सऊदी अखबार अरब न्यूज़ के मुताबिक मक्का पुलिस के प्रवक्ता कर्नल अत्ती अल-करैशी ने बताया ये मसला सऊदी अरब के लबर और सोशल डेवेलपमेंट मंत्रालय का है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वह लोगों की सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी इंतज़ामात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे कामगारों को हटाने का प्रयास कर रही है।
सऊदी लेबर मंत्रालय के प्रवक्ता खालेद अबा अल-खलील ने बताया कि ये मामला सैलरी देने में देरी का है। इससे पहले भी कंपनी को नोटिस दिया जा चुका है। मक्का शहर में लेबर मंत्रालय में डायरेक्टर अहमद अल-घामदी ने बताया कि लेबर वेज़ेज प्रोटेक्शन के तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उसकी सभी सुविधाएं रोक दी गई हैं।
यहां मौजूद कुछ भारतीयों ने पीएनएस को मैसेज किया है कि इस कंपनी में कई देशों के लोग काम कर रहे हैं। यहां कई देशों की एंबेसी के अधिकारी मदद के लिए पहुंच गए हैं लेकिन भारतीय एंबेसी का अभी कोई अधिकारी मदद के लिए नहीं पहुंचा है। वहीं भारत की विदेश मंत्री ने ट्वीट करके सऊदी अरब में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह को सऊदी अरब जाने की बात कही है।