Breaking
18 Oct 2024, Fri

नयी दिल्ली ।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने बुलंदशहर जिले में सोमवार को गोकशी की कथित घटना के बाद हिंसा में एक पुलिस अधिकारी सहित दो व्यक्तियों की मौत से संबंधित मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है और इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

मानवाधिकार आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से उपद्रवियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई और पीडितों को दी गयी राहत के बारे में चार सप्ताह में विस्तार से रिपोर्ट देने को कहा है।

मालूल हो कि 3 दिसंबर को कथित गोकशी की अफवाह फैलाकर बजरंग दल और दूसरे संगठनों के पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। इस हमले में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर नृशक हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही दंगाई भीड़ में शामिल सुमित नाम के एक युवक की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।