Breaking
2 May 2025, Fri

हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का अपनी ही सरकार पर 5 गंभीर आरोप

PRAVIN TOGADIA FIVE BLAME ON MODI GOVERNMENT 1 160118

अहमदबाद, गुजरात

मंदिर आंदोलन से लेकर हिंदुत्व के मुद्दे पर हमेशा कड़ा रुख अपनाने वाले प्रवीण तोगड़िया आप प्रेस कांफ्रेंस में रो दिए। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया और आईबी पर आरोप लगाया। आखिर उनके खिलाफ कौन साजिश कर रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में प्रवीण तोगड़िया ने पांच गंभीर आरोप लगाए। प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से कहा कि…

1- मेरे एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है। मेरी आवाज. को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच किसी के दबाव में आकर काम न करे।

2- मैंने 10 हजार डॉक्‍टरों को तैयार किया, ताकि वो गांव के लोगों को उनकी चिकित्‍सा की ज़रूरतों को पूरा कर सके। केंद्र सरकार की आईबी के लोग उन डॉक्‍टरों के घर जाकर उन्हें डराने का प्रयास कर रहे हैं।

3- मैं कोई क्रिमिनल नहीं हूं, आखिर मेरे खिलाफ सर्च वारंट क्‍यों? मेरे दफ्तर में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है।

4- गुजरात से डराने का काम किया जा रहा है। कई मुकदमें वहां दर्ज है। मेरे खिलाफ पुराने मुकदमे निकाले जा रहे हैं।

5- मेरी गुजरात पुलिस और राजस्‍थान पुलिस से कोई शि‍कायत नहीं है। मैं कोई क्रिमनल नहीं हूं जो इस तरीके से सर्च वारंट लेकर आ रहे हैं। मैंने कोई अनुचित काम नहीं किया है।