कलबुर्गी, कर्नाटक
एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मुसलमानों से ज्यादा बीवियां हिंदुओं की होती हैं। उन्होंने कहा कि ये बात मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं, सरकार चाहें तो सर्वे करा सकते हैं। ओवैसी ने इस बात का खुला चैलंज किया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर ओवैसी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वे कराने का चैलेंज कर रहे हैं। ओवैसी कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम पर हमेशा इल्ज़ाम लगते रहे हैं कि हम ज़्यादा शादियां करते हैं। पर सच्चाई ये नहीं है, हमसे ज़्यादा शादियां हिंदू करते हैं।
ओवैसी ने कहा कि एक सर्वे 1960-61 में हुआ था जिसमें सबसे कम बीवियां मुसलमानों की थीं। ओवैसी ने कहा कि यही स्थिति आज भी बनी हुई है चाहें तो सर्वे करा लीजिए। ओवैसी ने कहा कि हम यहां एक से ही परेशान हैं और दूसरों के पास कई कई बीवियां हैं, और बॉस के पास एक ही है तो वह घर में नहीं है। जिनके पास एक है वह दिल्ली में बैठे हुए हैं। ओवैसी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में सर्वे होना चाहिए लेकिन इनके अंदर सर्वे कराने की हिम्मत नहीं है। दरअसल कर्नाटक में इसी साल चुनाव होने वाले हैं।