Breaking
15 Mar 2025, Sat

हरियाणा में आपातकाल: हिंदूवादी संगठनों ने कई जगह नमाज़ पढ़ने से रोका

HINDU GOON STOP NAMAZ IN HARIYANA 1 050518

गुरूग्राम, हरियाणा

हरियाणा में आपातकाल जैसी स्थिति दिखाई दे रही है। पुलिस प्रशासन की की लाख कोशिशों के बाद भी हिंदूवादी संगठन मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने से रोक रहे हैं। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कई जगहों पर मुसलमानों को जुमे की नमाज़ पढ़ने से रोका। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि नमाज़ स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

तथाकथित हिंदूवादी संगठन पिछले दो सप्ताह से गुड़गांव में नमाज़ में बाधा डाल रहे हैं। उन लोगों का आरोप है कि कुछ लोग ज़मीन पर कब्जा करके उसे मस्जिद में मिलाना चाहते हैं। पुलिस का कहना है कि मुसलमान वज़ीराबाद तुल कटारिया चौक, साइबर पार्क, बख़्तावर चौक आदि जगहों पर शुक्रवार को जुमे की नमाज़ पढ़ने के लिए जमा हुए थे।

हालांकि उन्हें नमाज़ पढ़ने से रोकने के लिए वहां विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू क्रांति दल, गऊ रक्षक दल और शिवसेना के सदस्य भी पहुंच गए। हिंदूवादी संगठन के एक सदस्य रितु राज का कहना है कि उन्होंने वज़ीराबाद में नमाज़ पढ़े जाने की जगह पर हवन किया है। इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नमाज़ में बाधा डालने के लक्ष्य से कथित रूप से जय श्री राम, राधे-राधे के नारे भी लगाए।

मीडिया की खबरों के मुताबिक गुरुग्राम में जगहों पर मुसलमानों को बांग्लादेशी बताकर नमाज़ पढ़ने से रोक दिया गया। इसमें सेक्टर स्थित यूनिटेक साइबर पार्क के पास का इलाका सहारा मॉल के सामने की सर्विस रोड और उद्योग विहार फेज़-2 का इलाका अहम है। रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति नाम के संगठन ने खुले नमाज़ पढ़ने से लोगों को रोकने का दावा किया है। यह समिति हिंदूवादी संगठनों से मिलकर बनी है जिसमें बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना, हिंदू जागरण मंत्र और अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल शामिल है।

मालूम हो कि दो हफ़्ते पहले गुड़गांव के वज़ीराबाद इलाके में एक मैदान में नमाज़ पढ़ने के दौरान व्यवधान पैदा किया गया है। इस संबंध में छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया था। बहरहाल शुक्रवार को हुई नमाज़ रोकने की घटनाओं में कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है। गुड़गांव पुलिस के जन संपर्क अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में किसी पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर ही पुलिस कार्रवाई कर सकेगी।