Breaking
23 Dec 2024, Mon

हिंदू संगठन दे रहे हैं जान से मारने की धमकी: फरहान आज़मी

मुंबई, महाराष्ट्र

समाजवादी पार्टी के मुंबई के युवा नेता अबु फरहान आज़मी ने हिंदूवादी संगठनों पर सनसनीखेज़ आरोप लगाया है। फरहान आज़मी ने कहा है कि हिंदूवादी संगठन उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। फरहान आज़मी ने कहा कि उनके मुसलमान होने की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

समाजवादी पार्टी ने मुंबई मराठी पत्रकार संघ में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। इस प्रेस कांफ्रेंस में समाजवादी पार्टी के युवा नेता और यूथ विंग के अध्यक्ष अबु फरहान आज़मी ने अपनी बात रखी। फरहान आज़मी ने कहा कि उनके परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है। धमकी मिलने के बाद उन्होंने कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे में कार्रवाई करके दोषियों को गिरफ्तार करने की बाद कही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

फरहान आज़मी ने कहा कि अल्पसंख्यक होने के नाते पुलिस उनकी एफआईआर पर कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के महासचिव अब्दुल कादिर चौधरी, मेराज सिद्दीकी, पार्टी ने मनपा में नेता रईस शेख समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।