Breaking
17 Oct 2024, Thu

अलीगढ़, यूपी

अलीगढ़ में हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री के एक बयान पर बवाल हो गया है। डॉ सुरेंद्र सिंह भगौर ने अलीगढ़ के डीएम को जलाकर भस्म करने की धमकी दी है। उनकी इस धमकी के बाद अब आम लोग पुलिस की कार्यवाही का इंतज़ार कर रहे है। डॉ सुरेंद्र अलीगढ़ में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर विचार गोष्ठी में भाग लेने के लिए अचल ताल स्थित आर्य समाज मंदिर में आये थे।

हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री डाक्टर सुरेन्द्र सिंह भगौर ने अलीगढ़ ज़िलाधिकारी को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। सड़क पर आरती व हनुमान चालीसा को लेकर पूछे गये सवाल पर वो तमतमा गये और ज़िलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की औकात बताने लगे। दरअसल ज़िलाधिकारी ने बिना इजाजत के मंदिरों के बाहर सड़क पर महाआरती व हनुमान चालीस के पाठ पर रोक लगाया है।

हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री डा सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि ज़िलाधिकारी की औकात नहीं कि वे हनुमान चालीसा पढ़ने पर रोक लगा दें। उन्होंने कहा कि हनुमान हमारे आराध्य है और उन पर कोई रोक नहीं लगा पाया। ऐसे ही रावण ने भी चेष्ठा की थी पूंछ में आग लगा कर रोकने की लेकिन राम भक्त हनुमान ने पूरी लंका जला दी थी। उन्होंने आगे कहा कि अगर अलीगढ़ ज़िलाधिकारी ने पूँछ में आग लगाने का काम किया तो डीएम को जलाकर भस्म कर देंगे।

डाक्टर सुरेन्द्र इतने पर भी नहीं रुके और ज़िलाधिकारी को चुनौती दे डाली कि डीएम को बंधक बना कर ही हनुमान चालीसा पढ़वायेगें, ये धार्मिक काम है।

हिन्दू जागरण मंच के नेता ने कहा कि पूरे ब्रज प्रांत में हिन्दू जागरण मंच के लोग रोड पर बैठ कर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। देखते हैं किसमें कितना दम है रोक कर दिखाये।

डा सुरेन्द्र ने कहा कि डीएम तो छोटी मोटी चीज हुआ करती है, डीएम से हम लोग कभी नहीं डरते। भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान के बीच कोई रुकावट आयेगी तो ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमान रोड पर आकर नमाज पढ़ता है तो जिला प्रशासन को सांप सूंघ जाता है। अगर साक्षात बजरंग बली का पाठ करते है। तो जिलाधिकारी रोक कर दिखाये। डा सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी को चैलेंज देते है कि सड़क पर हनुमान चालीसा रोक कर दिखाये।

By #AARECH