Breaking
21 Dec 2024, Sat

हिजाब विवाद: BJP ने राहुल को बताया ‘खतरनाक’, पूछा- कांग्रेस शासित राज्यों में हिजाब अनिवार्य क्यों नहीं करते?

कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब पहनने के अधिकार को लेकर खड़ा हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद में राहुल गांधी की एंट्री हो चुकी है। एक तरफ जहां बसंत पंचमी पर राहुल ने कुछ कॉलेजों के हिजाब उतारकर कॉलेज आने के आदेशों को लेकर निशाना साधा, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है।

बता दें कि शनिवार की सुबह राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हम भारत की बेटियों के भविष्‍य को छीन रहे हैं। उन्‍होंने लिखा, “छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा के आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्‍य छीन रहे हैं, मां सरस्‍वती सभी को ज्ञान दें। वह भेद नहीं करती।

बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया खरतनाक

राहुल गांधी को जवाब देते हुए कर्नाटक बीजेपी ने उन पर “शिक्षा का सांप्रदायिकरण” करने का आरोप लगाया और ट्वीट कर कहा, उन्होंने “एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारत के भविष्य के लिए खतरनाक हैं”। इसके अलावा पार्टी ने पूछा, “यदि शिक्षित होने के लिए हिजाब बहुत जरूरी है, तो राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अनिवार्य क्यों नहीं करते?”