नोएडा, यूपी
जिन लोगों ने अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अब तक नहीं लगवाई है उनके लिए राहत भरी खबर है। दरअसल परिवहन विभाग ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का समय एक माह बढ़ा दिया है। इसके बाद जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगी उनके चालकों को जुर्माना भरना होगा। परिवहन विभाग ने 25 अप्रैल से वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का निर्देश डीलरों को दिया था जो काम शुरू भी हो गया था। 25 अप्रैल से जिले के शोरूम मालिकों ने नंबर प्लेट लगाकर ही वाहन बेचे। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में वाहन स्वामियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी लेकिन अब समस्या दूर हो जाएगी।
एआरटीओ ने बताया कि कंपनी में 1 अप्रैल से बनने वाले वाहनों पर पहले से नंबर प्लेट लगी होगी। दूसरे वाहनों में भी जल्द ही नंबर प्लेट लगाने के काम किया जाएगा।
एआरटीओ ने बताया कि डीलरों को एक महीने का समय और दिया गया है। इसके बाद चालकों से कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। चालान शुल्क कितना होगा, इसको लेकर शासन की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन संभवतः 300 से 500 रुपये तक हो सकता है।
सैकड़ों लोगों का धंधा होगा चौपट