Breaking
17 Mar 2025, Mon

नयी दिल्ली ।

देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में बुधवार को दो राज्यों में वोट डाले गए। मध्य प्रदेश और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों में लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के लिए मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया और पांच करोड़ से अधिक मतदाताओं में से लगभग 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मिजोरम में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार आठ प्रतिशत कम मतदान हुआ है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शाम पांच बजे बाद भी राज्य में अनेक मतदान केद्रों में लंबी कतारें लगी हुई थी। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक समूचे प्रदेश में 74.61 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है और अभी यह प्रतिशत और बढ़ने के आसार हैं। राज्य के निमाड़ मालवांचल के अलावा बालाघाट, छिंदवाड़ा और शाजापुर में 75-75 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है। राजधानी भोपाल में लगभग साठ फीसदी मतदान हुआ। अभी सभी स्थानों से अंतिम आंकड़े आना शेष है।