Breaking
16 Mar 2025, Sun

बूचड़खानों और मीट दुकानों पर आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला

लखनऊ, यूपी

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बूचड़खानों और मीट के दुकानों के मामले में कई दिनों से चल रही सुनवाई गुरूवार को पूरी हो गई है। अब इस मामले पर जुमा यानी आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। यह आदेश जस्टिस एपी साही और जस्टिस संजय हरकौली की खंडपीठ ने इस मामले में दायर कई यचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया।

याचिकाकर्ताओं का कहना था कि उनके लाइसेंस का समय गत 31 मार्च को पूरा हो गया था और उन्होंने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रखा है। इस मामले में योगी सरकार नवीनीकरण नहीं कर रही है। याचियों की ओर से यह भी दलील दी गई कि सरकार अप्रत्यक्ष रूप से बूचड़खानों को बंद कराना चाह रही है।

योगी सरकार की ओर से महाधिक्ता राघवेंद्र सिंह और विशेष वकील एल पी मिश्र का तर्क था कि सरकार लाइसेंस देने या नवीनीकरण करने के तैयार है लेकिन याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के दिशानिर्देशों के मुताबिक शर्तें पूरी करें। हाईकोर्ट आज इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा।