Breaking
22 Nov 2024, Fri

वाराणसी, यूपी

वाराणसी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सोमवार देर रात आरपीएफ और जीआरपी में खलबली मच गई। इस दौरान अलीगढ़ जंक्शन पर सुरक्षा जांच के लिए सघन अभियान चलाया गया। धमकी की सूचना मिलने पर स्टेशन पर और भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ और जीआरपी ने सोमवार देर रात सघन जांच अभियान चलाया। मेरठ-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस की स्लीपर और जनरल में सवार यात्रियों की जांच की गई। साथ ही उनके सामानों को भी खंगाला गया। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म दो से लेकर सात तक चेकिंग की गई।

इस दौरान आरपीएफ जवानों ने कई संदिग्ध पकड़े, जिनसे पूछताछ की। आरपीएफ इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर ने बताया कि बनारस स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिलने पर अधिकारियों का हाई अलर्ट वाला मैसेज मिला। इसके बाद आपीएफ और जीआरपी से संयुक्त चेकिंग कराई गई।

By #AARECH