Breaking
22 Nov 2024, Fri

पुलिस ने नादौन एनएच पर स्थित रॉयल होटल में दबिश देकर दो युवको को 32 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) के साथ गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कुणाल भाटिया (18 वर्ष) निवासी हमीरपुर तथा रोहित शर्मा (21 वर्ष) निवासी बाबा बडोह(कांगड़ा) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव एवं भाजपा नेता का बेटा कुणाल भाटिया काफ़ी दिनों से नशे के व्यापार के लिए पुलिस की रडार पर था।

होटल भी भाजपा नेता के भाई का बताया गया है,जिसे लीज़ पर दिया गया है। शुक्रवार देर सायं को पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद होटल में छापा मार गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन एसपी अर्जित सेन, डीएसपी हितेश लखनपाल एवं एसएचओ संजीव गौतम स्वयं कर रहे है।

आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला हाई प्रोफ़ाईल होने के बावजूद पुलिस ने बिना किसी दबाव के आरोपियों को गिरफ़्तार कर नशे के ख़िलाफ़ अपने दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है। नशे के इस बड़े व्यापारी की गिरफ़्तारी के बाद कई परतें भी उधड़ेगी।

पुलिस के मुताबिक नशे के ख़िलाफ़ छेड़े अभियान व आम लोगों से मिल रही फ़ीडबेक के बाद पुलिस टीम ने सलासी स्थित रॉयल होटल के रूम नंबर 205 की तलाशी ली तो दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में पाये गए। पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए। इसके बाद पुलिस ने कमरे के साथ दोनों की तलाशी ली तो उनसे 32 ग्राम चिट्टा बरामद किया। शनिवार को पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की डिमांड करेगी ।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि निजी होटल से दो लोगों कुणाल भाटिया व रोहित शर्मा को 32 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक निजी होटल में दबिश दी थी। पुलिस को पुख़्ता सूचना मिली थी कि होटल में नशे का व्यापार होता है।

By #AARECH