जकार्ता, इंडोनेशिया
हाल ही में भुकंप से तबाह हुए इंडोनेशिया में एक बार पिर भारी तबाही की खबर है। देश के पश्चिमी जावा और सुमात्रा द्वीप के मध्य सुंड़ा जल संधि क्षेत्र में शनिवार रात भयंकर सुनामी के कारण कम से कम 281 लोगों की मौत हो गई है और 1016 से अधिक लोग घायल हैं। देश के आपातकालीन अधिकारियों के मुताबिक इस आपदा में 611 मकान बिल्कुल नष्ट हो गए। इसमें 69 होटल, 60 दुकानें और 420 नौकाएं तबाह हो गई हैं।
इंडोनेशिया अभी भूकंप की त्रासदी से उबर भी नहीं पाया था कि दो दिन पहले आई सुनामी ने देश को एक बड़ा झटका दे दिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक सुनामी रात नौ बजकर 27 मिनट पर आई और इसकी चपेट में आकर सुंड़ा क्षेत्र के अलावा बांटेन प्रांत के पांडेंगलांग तथा सेरांग जिले आ गए। लांपुंग प्रांत का लांपुंग जिला भी सुनामी की चपेट में आया है।
इसका कारण अनाक कराकाटु ज्वालामुखी में हुए जोरदार विस्फोट के बाद समुद्र तल की चट्टानों के खिसकने के बाद पानी में मची हलचल मानी जा रही है जिसने बाद में जानलेवा सुनामी का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि पानी की लहरें लगभग 20 मीटर ऊंची थी।