दुबई
गल्फ के कई देशों में पिछले कई दिनों ले लगातार बारिश से हालात खराब हो गए है। सबसे ज़्यादा नुकसान यूएई में हुआ है जहां भारी बारिश से न सिर्फ कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं बल्कि गाड़ियों, दुकानों और मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस बारिश के चलते सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं।
हालात को देखते हुए यूएई की सरकार ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है। मूसलाधार बारिश और आंधी के चलते लोगों को घर से बाहर न निकलने और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है यूएई में तेज बारिश और तूफान के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं और इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश ने तकरीबन पूरे यूएई को अपनी चपेट में लिया है। बारिश की शुरुआत सुबह चार बजे दुबई और शारजाह से हुई। देखते ही देखते यहां तेज तूफान और बाढ़ के हालात बन गए।
ओमान में भी बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं। तूफान और बारिश की वजह से यहां तीन लोगों की मौत हो गई। अबुधाबी में हालात खराब होने की वजह से स्टॉक मार्केट को बंद कर दिया गया। यहां ज्यादातर पॉम ट्री हैं जो टूटकर सड़कों पर गिर गए। अबुधाबी में कई फ्लाइट्स को या तो कैंसल कर दिया गया या उन्हें रोक दिया गया।
दुबई में भारी बारिश के चलते अब तक 250 से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं। यहां 126 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। अबुधाबी पुलिस के पीआरओ कर्नल जमाल अल-अमेरी ने बताया कि क्षेत्र में कई वाहन दुर्घटनाओं की खबरें आई हैं, लेकिन इनमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
यूएई के शिक्षा मंत्री ने खराब मौसम को देखते हुए सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखे जाने की जानकारी दी है। दिन के समय अबुधाबी में 100 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चल रही थीं। मौसम विभाग ने अभी देशभर में मौसम अस्थिर बने रहने की आशंका जताई है।