Breaking
22 Dec 2024, Sun

हज- 2016: हज की बची किस्त 2 जुलाई तक होगी जमा

लखनऊ, यूपी

हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने हज- 2016 पर जाने वालों के लिए दूसरी किस्त जमा करने की तारीख का एलान कर दिया है। कमेटी ने बताया कि बची धनराशि जमा करने की आखिरी तारीख 02 जुलाई, 2016 है। आजमीन हज 2 जुलाई तक बची किस्त जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई विचार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव ने दी।

हज कमेटी के सचिव ने बताया कि प्रदेश से लखनऊ इम्बार्केशन से जाने वाले हज यात्रियों को ग्रीन कैटेगरी के लिये 1,37,400 रुपये और अजीज़िया कैटेगरी के लिये 1,03,500 रुपये, दिल्ली इम्बार्केशन से जाने वाले हज यात्रियों को ग्रीन कैटेगरी के लिए 1,40,050 रुपये और अज़ीज़िया कैटेगरी के लिये 1,06,150 रुपये जमा करने होंगे। वहीं वाराणसी इम्बार्केशन से जाने वाले हज यात्रियों को ग्रीन कैटेगरी के लिये 1,37,250 रुपये और अज़ीज़िया कैटेगरी के लिये 1,03,350 रुपये शेष धनराशि के रूप में जमा करने होंगे।

ऐसे हज यात्री जिन्होंने इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक से कुर्बानी कराने पर अपनी सहमति दी है, उन्हें शेष धनराशि के अतिरिक्त 8160 रुपये जमा करना होंगे। जो हज यात्री कम्पैनियन अथवा महरम ग्राउण्ड पर रिपीटर के रूप में जा रहे हैं उन्हें शेष धनराशि के अतिरिक्त लखनऊ इम्बार्केशन से जाने के लिये 25,350 रुपये, दिल्ली इम्बार्केशन से जाने के लिये 8900 रुपये और वाराणसी इम्बार्केशन से जाने के लिये 40,800 रुपये जमा करने होंगे।

इन्फैण्ट यानी 2 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों के लिये लखनऊ इम्बार्केशन से 12,950 रुपये, दिल्ली इम्बार्केशन से 13,950 रुपये और वाराणसी इम्बार्केशन से 14,350 रुपये जमा करने होंगे। कमेटी ने इसके साथ ही एक सऊदी रियाल की कीमत 18.1248 रुपये तय की है।

जिन हज यात्रियों से पहली किस्त 81000 रुपये जमा कर दी है उनको अपनी रिहाइश की कैटेगरी के अनुसार इम्बारकेशन वार शेष धनराशि स्टेट बैंक आफ इण्डिया खाता संख्या-32175020010 या यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया का खाता संख्या-318702010406009 जमा कर सकते हैं।