अयोध्या, फैज़ाबाद
आयोध्या की बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत पर गंभीर हालत में फैज़ाबाद के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद भी हाशिम अंसारी को आराम नहीं मिला। इसके बाद स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।
इस समय हाशिम अंसारी की उम्र करीब 94 साल की है। 6 महीने पहले उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया था। इसके बाद से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी। इसके चलते वे अपने घर में ही रहते हैं।
आज सुबह हाशिम अंसारी के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। इसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और घरवालों ने पास के राजकीय श्रीराम चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें फैजाबाद ज़िला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने मीडिया बताया कि उनके पिता हाशिम अंसारी के हार्ट प्रॉब्लम के चलते करीब 6 महीने पहले लखनऊ के मेडिकल कालेज के लॉरी कार्डियोंलोजी में इलाज कराया गया था। इसके बाद से उन्हें नियमित रूप से दवाई दी जा रही थी। आज अचानक फिर से उनके सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद उन्हें फैज़ाबाद के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।