Breaking
22 Dec 2024, Sun

रेवाड़ी, हरियाणा

सेना के खाने पर सवाल उठाकर चर्चा में आने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनकी चर्चा में होने का विषय उनका नया ऐलान है। तेज बहादुर ने एक वीडियो जारी करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में करनाल सीट से मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया है। यादव लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के मुकाबले भी चुनाव लड़ने को तैयार हुए थे, लेकिन ऐन मौके पर उनका नामांकन दर्ज होने से रह गया था।

रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल किए वीडियो में बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने कहा कि अभी मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ना अभी निश्चत नहीं है, लेकिन वीडियो यह जानने के लिए वायरल लिया कि हमारे समर्थक क्या कहते हैं। उसके बाद ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया जाएगा। वहीं जब पूछा गया कि चुनाव लड़ेंगे तो आपके मुद्दे क्या होंगे। इस पर तेज बहादुर ने बताया कि भ्रष्टाचार मुद्दा रहेगा। यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव में 75 पार का नारा दे रही है, लेकिन आप 75 के आगे माइनस लगा लीजिए। राष्ट्रवाद की बात करने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर एक भी ऐसी चीज बता दें, जो उन्होंने देशहित में की हो।

मोदी के खिलाफ भी था चुनाव लड़ने का मन
हालांकि इसी साल मई में हुए लोकसभा चुनाव में भी बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से निर्दलीय पर्चा भरा था। नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, लेकिन दूसरे ही दिन तेज बहादुर यादव को स्थानीय चुनाव आयोग से नोटिस मिल गया और उन्हें चुनाव आयोग से अपनी उम्मीदवारी के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लाने के लिए कहा गया। आखिर उनके डॉक्यूमेंट्स पूरे न होने की वजह से वो चुनाव नहीं लड़ पाए।

By #AARECH