Breaking
17 Oct 2024, Thu

कठोर कार्रवाई: विवादित बयान पर AIMIM ने प्रवक्ता को पार्टी से निकाला

AIMIM EXPELLED STATE SPOPEPERSON SHADAB CHAUHAN 1 250118

लखनऊ, यूपी

गणतंत्र दिवस को लेकर विवादित बयान देने वाले एमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता को पद से हटाते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता और यूपी के प्रभारी आसिम वकार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के यूपी यूनिट के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शादाब चौहान ने गणतंत्र दिवस न मनाने का विवादित वीडियो पोस्ट किया है। इसको संज्ञान में लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए आदेश दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और यूपी के प्रभारी आसिम वकार ने पीएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान ने गणतंत्र दिवस के दिन काला दिवस मनाने को लेकर एक विवादित वीडियो पोस्ट किया है। इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। इसी के बाद उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है।

पीएनएस से बात करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि एमआईएम के नेता और कार्यकर्ता मुल्क और उसके वकार की हमेशा इज़्ज़त करते रहे हैं। हम मुल्क के हर त्यौहार को मनाते हैं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पार्टी की सभी ज़िला इकाईयां अपने कार्यलय पर गणतंत्र दिवस मनाएंगी। आसिम वकार ने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की अनशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि इस तरह के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।

हमेशा विवादों में रहे हैं शादाब चौहान
पश्चिम यूपी के मेरठ के रहने वाले युवा मोहम्मद शादाब चौहान राजनीतिक करियर बहुत लंबा नहीं है। अपनी स्टडी के दौरान ही वो एमआईएम के जुड़ गए और लंबी छलांग लगाते हुए वो पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बन गए। शादाब चौहान इससे पहले भी कई मामले में विवादित बयान दे चुके हैं। वह लगातार सुर्खियों में रहने के लिए अपने विवादित बयान के वीडियों पोस्ट करते रहते हैं।