Breaking
22 Nov 2024, Fri

लखनऊ, यूपी

हमीरपुर उपचुनाव परिणाम आने के बाद 11 विधानसभा सीटों पर जल्द होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और बीएसपी की चिंता बढ़ गई है। भले ही बीजेपी ने हमीरपुर उपचुनाव में जीत दर्ज की हो, लेकिन वर्ष 2017 के मुकाबले उसके वोट शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली है। इतना ही नहीं पहली बार उपचुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी को भी झटका है। उसके वोट शेयर में भी कमी आई है। हालांकि दूसरे नंबर पर रही समाजवादी पार्टी के लिए आंकड़े संजीवनी की तरह हैं। 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले उसके वोट प्रतिशत में चार फीसदी का इजाफा हुआ है।

दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अशोक सिंह चंदेल ने इस सीट पर 1,10,888 मत यानी कुल हुए मतदान का 44.49 प्रतिशत वोट पाकर समाजवादी पार्टी को हराया था। लेकिन अशोक सिंह चंदेल को 22 साल पुराने हत्याकांड में उम्रकैद की सजा होने के बाद खाली हुई इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के युवराज सिंह को 74,500 वोट मिले और उन्होंने सपा के डॉ। मनोज प्रजापति को महज 17,771 वोटों के अंतर से हराया। बीजेपी का वोट प्रतिशत 44.49 से गिरकर 38.55 प्रतिशत रह गया। वहीं अगर सपा की बात करें तो 2017 में मनोज प्रजापति को 60,543 वोट हासिल हुआ था और उनका वोट प्रतिशत 24.97 था। इस बार मनोज प्रजापति को 57,300 वोट मिले, जबकि सपा का मत प्रतिशत करीब चार फीसदी बढ़कर 29.29 हो गया।

SP की तुलना में BJP और BSP को ज्यादा वोटों का नुकसान  
अगर 2017 में मिले वोटों की बात करें तो बीजेपी को 48,655 मतों का नुकसान हुआ जबकि, सपा को महज 5,836 मत कम मिले। वहीं अगर बात करें तो 2017 में तीसरे नंबर पर रही बीएसपी को इस बार 31,794 मतों का नुकसान हुआ। बीएसपी को 2017 में 24.29 फीसदी वोट हासिल हुए थे। लेकिन इस बार मायावती का वोट प्रतिशत गिरकर 14.9 गया।

11 सीटों के लिए BJP ने बनाया ये प्लान
हमीरपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की दमदार उपस्थिति (मौजूदगी) के बाद बीजेपी ने आगामी 21 अक्टूबर को यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन से प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में पदयात्र का कार्यक्रम तय किया है। बीजेपी ने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में गांधी जयंती से सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन औसत दस किलोमीटर और कुल 150 किलोमीटर पदयात्र करने का लक्ष्य दिया है। इस पदयात्रा के लिए विधानसभा वार रूट तय किया गया है।

 

 

By #AARECH