लखनऊ, यूपी
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ अहमद ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करें। इसके लिए सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता कमर कस लें और बूथ स्तर पर जाकर पार्टी को मज़बूत करने का कार्य करें। पदाधिकारियों के साथ उन्होंने ज़िला/महानगर अल्पसंख्यक सभा की कार्यकारिणी, विधानसभावार कमेटियों की समीक्षा की। वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के संबंध में उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि बूथ स्तर पर जाकर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का कार्य करें।
हाजी रियाज़ ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश—प्रदेश की जनता अब भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है। पिछले पांच सालों में पीएम मोदी ने सिर्फ देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। विकास का सपना देखकर वह विदेशों में घुमते रहे लेकिन देश में बेरोजगारी की समस्याओं, किसानों की बदहाली को अनदेखा कर दिया।
आज़म खान बने आगरा और बस्ती के प्रभारी
आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए उन्होंने मंडलवार प्रभारियों की नियुक्ति की। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम खान एडवोकेट को आगरा, बस्ती का प्रभारी नियुक्त किया। इनके अलावा श्याद अली को आजमगढ़, मो. यामीन खान को लखनऊ, सै. रिज़वान खान को सहारनपुर, प्रो. नसीम अख्तर को मुरादाबाद , जमाल अकबर रिज़वी, शादाब आलम को गोरखपुर, जमील अहमद, मो. वसीम खान को देवी पाटन, अलीम किदवई को मिर्जापुर का प्रभारी बनाया गया है।
जुल्फिकार अहमद को बरेली, सै. हिमायत अली को अलीगढ़, मोतशाम सिद्दीकी को मेरठ, सलीम शाह अली को कानपुर, महबूब उस्मानी को इलाहाबाद, साबिर खान को वाराणसी, मो. नईम खान को झांसी, सर्वजीत कोहली को चित्रकूट, रियाज अली राजू, हाजी अहमद उल्ला को फैजाबाद का प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह उम्मीद जतायी है कि नियुक्त किये गये प्रभारी जिला संगठन, विधानसभा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है और हम सबको राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कंधों को मजबूत करना है।