Breaking
22 Nov 2024, Fri

लब्बैक नारे का साथ लखनऊ से हज यात्रियों की उड़ान शुरु

लखनऊ, यूपी

राजधानी लखनऊ में हज हाउस में लब्बैक नारे का साथ प्रदेश से हज यात्रा की शुरुआत हो गई। हज हाउस से यात्री सीधे चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पहुंचे। यहां दिन में फ्लाइट ने सऊदी अरब के लिए उड़ान भरी। लखनऊ से पहले दिन 300 हज यात्रियों का जत्था मदीना के लिए रवाना हुआ। इन यात्रियों में सबसे अधिक सिद्धार्थ नगर से 67 हज यात्री, लखनऊ से 21, कानपुर से 15, प्रतापगढ़ से 20 और बरेली से 18 हज यात्री और अन्य जिलों के यात्री शामिल थे।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज लक्ष्मी नारायण चौधरी और राज्य मंत्री मोहसिन रजा व बलदेव औलख ने हरी झण्डी दिखाकर हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। यहां सरोजनी नगर स्थित हज हाउस से एयर पोर्ट के लिए रवाना किया। इस मौके पर खासतौर पर प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना इरफान मियां फरंगी महली, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना सबाहत मियां उर्फ दादा मियां, हज कमेटी ऑफ इण्डिया के मेम्बर मोहम्मद अशरफ मियां, तैय्यबा आफन्दी, सचिव राज्य हज कमेटी आरपी सिंह समेत मौजूद थे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हज पर जाने वाले यात्रियों से अपील की कि वो मुल्क के अमन-चैन, तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने हज के लिए हरसम्भव बेहतर व्यवस्थायें की हैं। इसे आने वाले वर्षों में और भी बेहतर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। चौधरी ने हज यात्रियों को हज की शुभकामनाएं देते हुए उनसे कहा कि आने वाले दिनों में सरकार इस दिशा में और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायेगी। हज से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र-अति-शीघ्र किया जायेगा।

अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने हज यात्रियों को बुके पुष्प देकर हज यात्रा के लिए विदा किया और यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। हज यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार द्वारा हज यात्रियों के साथ 146 खादिमुल हुज्जाज भेजे जा रहे हैं ताकि हज यात्रियों को सउदी अरब में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

गौरतलब है कि इससे पहले कई वर्षों से खादिमुल हुज्जाज नहीं भेजे जा रहे थे। इस बार उनकी सरकार ने हर जत्थे के साथ 2 खादिमुल हुज्जाज भेजने का फैसला किया है। मोहसिन रज़ा ने यह भी कहा कि खादिमुल हुज्जाज किस तरह हज यात्रियों की हर मौके मदद करेंगे और आने वाले हर परेशानी से छुटकारा दिलायेंगे।