Breaking
22 Dec 2024, Sun

मक्का, सऊदी अरब

हज बैतुल्ला का मुकद्दस सफर शुरु हो गया है। करीब 23 लाख लोग मक्का से मीना के लिए निकल चुके हैं। इनमें करीब डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीयों ने भी सऊदी के पाक शहर मक्का से नजदीक शहर मीना में जाने के लिए शुक्रवार को सुबह से सफर शुरु कर दिया है। ‘लब्बेक अल्लाहुम्मा लब्बेक’ यानी… “मैं तुम्हारे पास आया हूं, ऐ मेरे अल्लाह, मैं तुम्हारे पास आया हूं” यहीं कहते हुए हज यात्री आगे बढ़ रहे हैं। सऊदी अरब सरकार ने हाजियों की सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।

HAJ PILGRIMS REACHED MEENA SAYING LABBAIK ALLAHUMMA LABBAIK 5 090819

HAJ PILGRIMS REACHED MEENA SAYING LABBAIK ALLAHUMMA LABBAIK 4 090819

पांच दिन की हज यात्रा का ये पहला दिन है। मक्का से मीना जाने के लिए हाजी बसों, कारों और पैदल रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सऊदी सरकार ने हर रास्ते पर पीने का पानी से लेकर खाने की चीज़ों का बेहतरीन इंतज़ाम कर रखा है। मीना में हाजियों के लिए 50 हज़ार से ज़्यादा टेंट लगाए गए हैं। दुनिया भर से आए हाजियों के लिए यौम अल-तारविया, मीना में मेहमानों जैसे खास इंतज़ाम किए गए हैं। आग से हिफाज़त के लिए खासतौर पर पानी के पाइप लाइन बिछाई गई है।

HAJ PILGRIMS REACHED MEENA SAYING LABBAIK ALLAHUMMA LABBAIK 3 090819

मीना से हज यात्री दूसरे दिन शनिवार को अराफात की पहाड़ियों पर जाएंगे। हाजी यहां दिन भर रहकर अल्लाह की इबादत करेंगे। उसके बाद शाम होते ही सभी हज यात्री मुजदलफा के लिए निकल जाएंगे। मुजदलफा में सभी हाजी खुले आसमान के नीचे रात गुज़ार कर इबादत करेंगे। इसके साथ ही मुजदलफा में कंकड़ इकट्ठा करेंगे जिसका इस्तेमाल मीना में सतून को मारने के लिए किया जाएगा। अगले दिन सुबह हाजी सतून को पत्थर मारकर मक्का आकर तवाफ़ और सई करेंगे इसके बाद कुर्बानी करेंगे। इस तरह से हज पूरा किया जाएगा। भारत के काउंसलर ने बताया कि सभी भारतीय हाजी 9 बजे तक मीना पहुंच गए।

HAJ PILGRIMS REACHED MEENA SAYING LABBAIK ALLAHUMMA LABBAIK 6 090819

सुप्रीम हज कमेटी, मक्का के चेयरमैन ने बताया कि हरम शरीफ के हरमैन अल-सरफैन और सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज अल सऊद ने पूरी दुनिया से हज यात्रा पर आए लोगों को मुबारकबाद दी है। किंग सलमान ने अपने बयान में कहा कि “हम इस खास दिन के लिए फख्र महसूस कर रहे हैं, मेरी तरफ से हज-2019 पर आए सभी लोगों को मुबारकबाद। हमारी कोशिश है कि हम अल्लाह की मदद से इस पाक शहर में सभी को शांति और सुरक्षा के साथ हज मुकम्मल करने में मदद करें। हमारी कोशिश है कि सभी को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें”। इस साल दुनिया के करीब 164 मुल्क के करीब 23 लाख लोग हज करने मक्का आए हैं।

HAJ PILGRIMS REACHED MEENA SAYING LABBAIK ALLAHUMMA LABBAIK 7 090819

By #AARECH