Breaking
23 Dec 2024, Mon

हज यात्रियों के लिये बेहतर व्यवस्थाएं की गयी हैं: लक्ष्मी नारायण चौधरी

HAJ TRAINING CAMP AND VACCINATION 1 040718

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री, लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हज यात्रियों से कहा है कि वे हज के पावन अवसर पर देश की तरक्की और अमन-चैन की दुआ करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्म नेक काम करने और दूसरों की भलाई करने की सीख देता है। अच्छे मन से धर्म की राह पर चलने में ही मनुष्य का कल्याण निहित है। इसलिए ज़रूरी है कि हर व्यक्ति अपने-अपने धर्म की शिक्षाओं को अपने जीवन में सही अर्थों में उतारे तभी मनुष्य और मानव समाज शांति और प्रगति की राह पर तेज़ी से अग्रसर हो सकेगा।

लक्ष्मी नारायन चौधरी मंगलवार को सरोजनी नगर, कानपुर रोड स्थित मौलाना अली मियाँ मेमोरियल हज हाउस में लखनऊ ज़िले से चयनित हज यात्रियों के लिये राज्य हज समिति द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार हज यात्रियों को हज हाउस में बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने हज समिति के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हज हाउस में प्रवास के दौरान हज यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें और उनकी दिक्कतों का तत्परता से निदान सुनिश्चित किया जाये।

इस अवसर पर मुस्लिम वक़्फ एवं हज राज्य मंत्री, मोहसिन रज़ा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हज सब्सिडी खत्म करने का सभी मुसलमानों ने स्वागत किया है और इस निर्णय से सभी खुश है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में अल्पसंख्यकों के विकास और कल्याण के लिये पूर्व वर्षों के मुकाबले कहीं ज्यादा मात्रा में बजट की व्यवस्था की गयी है जो इस बात को स्पष्ट करती है वर्तमान सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं विकास के प्रति दृढ़ संकल्प है।

इस अवसर पर लखनऊ ज़िले के 1,250 हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही 1,000 यात्रियों का टीकाकरण किया गया। जिन यात्रियों का टीकाकरण नहीं हो सका है वे लोग यहां विधान सभा मार्ग स्थित राज्य हज समिति के कार्यालय में आगामी 05 जुलाई से 10 जुलाई के मध्य अपना टीकाकरण करा सकते हैं। इसके बाद जो यात्री छूट जायेंगे उनका टीकाकरण हज हाउस में उनके प्रवास के दौरान किया जायेगा।