लखनऊ, यूपी
सेंट्रल हज कमेटी ने हज कोटे का एलान कर दिया है। इस बार प्रदेश में में हाज़ियों के कोटे में बढ़ोतरी की गई है। स्टेट हज कमेटी के मुताबिक प्रदेश को आवंटित हज कोटे 29,851 में से 2,637 रिजर्व श्रेणी के 2,637 आवेदकों के बाद अब प्रदेश के 27,214 आवेदकों के चयन के लिए कुर्रा निकाला जाएगा। रिजर्व श्रेणी के आवेदकों के बाद प्रदेश के 40,277 आवेदकों में से 27,214 खुशकिस्मत आवेदकों का चयन लॉटरी के जरिए होगा।
इस साल प्रदेश के 13,063 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में इंतजार करना होगा। हज कमेटी आफ इंडिया ने इस साल अपनी नई हज नीति के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु की महिला, जिसके पास शरई मेहरम नहीं है को भी 4-4 के ग्रुप में हज यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है। प्रदेश भर से इस श्रेणी के तह 8 ग्रुप में कुल 32 महिलाओं ने आवेदन किया। स्टेट हज कमेटी ने सेंट्रल हज कमेटी को पत्र लिखकर बिना मेहरम हज यात्र के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं का चयन बिना लॉटरी करने की मांग की थी, जिसे हज कमेटी ने स्वीकार कर लिया।
स्टेट हज कमेटी के सचिव आरपी सिंह ने प्रदेश के कोटे में वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हज कमेटी का प्रयास है कि प्रदेश से अधिक से अधिक हज यात्रियों को हज यात्र का मौका उपलब्ध कराया जा। हज समिति हज यात्रियों के लिए बीते सालों से बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराएगी, जिससे हज यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।