गुजरात में विधानसभा की कुल छह सीटों पर उपचुनावों में गुरुवार को कांग्रेस ने दो सीटों पर, जबकि बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा कांग्रेस दो सीटों पर, जबकि बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के अब तक घोषित नतीजों में यह जानकारी दी गई है।
– कांग्रेस उम्मीदवार जशु पटेल ने बीजेपी के धवलसिंह जाला को अरावली जिले में बायड सीट पर 700 से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया।
– बनासकांठा जिले के थराड सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत ने शुरूआती घंटों में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और बीजेपी उम्मीदवार जीवराज पटेल को 6,400 से अधिक वोटों के अंतर से शिकस्त दी।
– मेहसाणा की खेलारू सीट पर बीजेपी के अजमलजी ठाकोर ने कांग्रेस के बाबूजी ठाकोर को 29,000 वोटों से हरा दिया।
– राधनपुर(पाटन), लुनावाडा (महीसागर) और अमराइवाडी (अहमदाबाद) सीटों पर मतगणना जारी है। राधनपुर में ओबीसी नेता एवं बीजेपी उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के रघु देसाई से 6,700 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
– लुनावाडा में बीजेपी उम्मीदवार जिग्नेश सेवक कांग्रेस के गुलाबसिंह चौहान से 12,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
– अमराईवाडी में कांग्रेस के धर्मेंद्र पटेल बीजेपी के जगदीश पटेल से 117 वोटों से आगे चल रहे हैं।