भिवंडी, महाराष्ट्र
जब दिल में कुछ कर गुज़रने का जज्बा हो तो एक छोटी की शुरुआत भी इतिहास का हिस्सा बन जानती है। कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है दीन मोहम्मद खान दीना भाई ने। अच्छे सरोकार और दिल में कौम की किदमत का जज़्बा लिए ज़रूरतमंद बचिच्यों की शादी की एक छोटी सी शुरुआत 2011 की थी। इस साल उनकी एनजीओ हुसैनी कमेटी ने लोगों के सहयोग से 17 ज़रूरतमंद बच्चियों की शादी बड़े धूमधाम से कराई।
शादी की भव्य सजावट
शहर के नवी बस्ती के मराठी स्कुल के मैदान में भव्य सजावट की गई थी। सजावट में किसी भी तरह की कोई कमी देखने को नही मिल रही थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे शहर-ए-अमीर की बेटी की शादी हो। शहर के हज़ारो लोग इस शादी के गवाह बने। हर कोई जैसे तैसे अपनी हाजिरी लगाना चाहता था।
बारात का भव्य स्वागत
शाम को 7 बजे जैसे ही शहर की नगीना मस्जिद से बघ्घी पर सवार होकर 17 दूल्हे निकले उनके स्वागत के लिए पूरे शहर ने पलकें बिछा दी। बारात जिस रास्ते से गुजरी वहां लोगों ने फूल बरसा कर बारातियों का शानदार स्वागत किया। इन गरीब परिवार वालों ने सपने में भी सोचा नहीं था कि उनका ऐसा स्वागत होगा। नकी आंखों में आंसू थे लेकिन ये आंसू खुशी के थे। बारात ख्वाजा गरीब नवाज चौक से होते हुए जब शादी के मैदान में पहुंची तो मौजूद हज़ारों लोगों खड़े होकर तालियों के बीच बारातियों स्वागत किया।
लोगों का इज़हार-ए-ख्याल
इस मौके पर शिवसेना आमदार रूपेश म्हात्रे ने अपने संबोधन में कहा कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम बहुत ही नेक काम है। मैं नगरसेवक दीन मोहम्मद को दिली बधाई देता हूं उनके प्रयास से हर साल ये कार्यक्रम आयोजित होता है और गरीब बच्चियों की शादी होती हैं। यहीं नहीं यहां एक मंच पर सभी दलों, धर्मों के लोग एक साथ बैठते हैं। ऐसा कहीं देखने को नहीं मिलता। मेरी शुभकामनाये सभी दूल्हा दुल्हन को है उनकी ज़िंदगी अच्छे और शांति से गुज़रे।
भिवंडी कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे खुशी है मेरी पार्टी के नगरसेवक दीन मोहम्मद हर साल ज़रूरतमंद बच्चियों की शादी करा कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। यही जनता की असली खिदमत है। अगर इसमें कोई राजनीति देखता है तो उसकी परवाह न करते हुए दीन मोहम्मद को आगे बढ़ते रहना चाहिये। मैं और मेरे साथी हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
शिव सेना शहर प्रमुख सुभाष माने ने कहा कि शहर में जहां भी अच्छे काम हो उसकी सराहना करनी चाहिए। लोगों में मोहब्बत बढ़ाने का काम और लोगों को जोड़ने का काम सबसे बेहतर काम है। राजनीति अपनी जगह समाज का काम सबसे पहले होना चाहिए। मैं पूरी कमेटी को बधाई देता हूं उन्होंने ऐतिहासिक काम किया है और आगे भी निरन्तर जारी रहना चाहिए।
कार्यक्रम आयोजक की बात
कार्यक्रम आयोजक नगर सेवक दीन मोहम्मद ने सभी का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये मेरे लिए बड़ा गर्व की बात है कि मुझे अच्छे साथी मिले हैं। इनकी बदौलत मैं इतना बड़ा कार्यक्रम करने की हिम्मत जुटा पाता हूं। मैं उन तमाम साथियों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम में मेरी मदद की है। साथ ही लोगों से अपील करता हूं कि वो आगे बी मदद करते रहें।
कार्यक्रम में शिरकत
इस प्रोग्रम में शहर के सभी पार्टी के नेता समाज सेवक पोलिस अधिकारी हमेशा की तरह मौजूद रहे। इस बार शिवसेना के विधायक रूपेश म्हात्रे, कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू, शहर के पूर्व मेयर जावेद दलवी, शिवसेना के शहर प्रमुख सुभाष माने, समाजवादी के वरिष्ठ नगरसेवक प्रशांत लाड, बीजेपी के उपाध्यक्ष तुकाराम चौधरी, बीजेपी के युवा नेता अरुण पाटील, नगरसेवक बालाराम चौधरी, नगरसेवक हलीम अंसारी, नगरसेवक मुनाफा चौधरी, नगरसेवक अज़हर मज़हर शेख, नगरसेवक महमूद मोमीन, नगरसेवक परवेज़ मोमीन, शिवसेना नगरसेवक और ग्रूप लीडर दिलीप गुलवी, रमेश दिवेकर, शिवसेना वाहतूक सेना अध्यक्ष राम लाहारे, एमआईएम नेता शादाब उस्मानी, पत्रकार खालिद अंसारी, अख्तर काज़मी, अयाज़, डॉक्टर शफ़ीक़ सिद्दीकी, कुम्हार वाडा पोलिस के सीनियर इंचार्ज दिनेश कटके, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना अंसारी समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन इक़बाल अहमद सिद्दीकी ने बड़े शानदार तरीके से किया। इस मौके पर मौलाना हिदायतुल्लाह अशरफी ने सभी का निकाह पढ़ाया। इस शादी प्रोग्राम में किछौछा शरीफ से विशेष रूप से आये मौलाना सैय्यद सलाहुद्दीन अशरफ ने दुआ मांगी। इनके अलावा मुफ़्ती ताहिर साहब, सूफी मोहम्मद नज़ीर, अनवारुल हक मिस्बाही, हाफिज मोहम्मद आरिफ समेत कई लोग मौजूद रहे।
कब हुई थी शुरुआत
हुसैनी कमेटी की तरफ से इस साल भी 17 जोड़ों की शादी कराई गई। गौरतलब हो की भिवंडी महानगर पालिका के युवा नगरसेवक दीन मोहम्मद खान ” दीना भाई ” ने हुसैनी कमेटी का गठन 2011 में किया और उसके बैनर तले एक छोटी सी शुरुआत की थी। उस साल पहली बार 7 जोड़ों का निकाह कराया गया था। इसके बाद ये सिलसिला आगे बढ़ा और अब तक इस वर्ष के मिला कर 109 जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है।