जौनपुर, यूपी
सदर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एमआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। जिसमें आस-पास के क्षेत्र के गरीब तबका पैसे के अभाव में इलाज़ करा पाने में असमर्थ लोगों ने लाभ उठाया। कैम्प में लगभग तीन सौ से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। कैम्प में मरीजों का निःशुल्क जांच कर दवाइयां बांटी गई। कैम्प में सर्जन सहित टीम में दस डॉक्टर संयुक्त रूप से इलाज़ किया। जिसकी सराहना इलाज़ के लिए डॉक्टरों ने खूब किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मानीकला गांव के पोस्ट ऑफिस के समीप निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन रविवार की दोपहर 1 बजे से शाम लगभग 4 बजे तक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एआईएमआईएम पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान बंटी रहे। कैम्प का शुभारंभ श्री बंटी ने फीता काटकर करते हुए कहा कि एआईएमआईएम पार्टी का उद्देश्य का लाचार जनता की सेवा करना है। यह कार्य करने से अन्दर से सकून मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि उच्च स्वास्थ्य सेवा से गरीब तबका कोसो दूर है और इसमें सुधार हेतु सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
चिकित्सक डा0 मो0 तारिक ने कैम्प की आयोजक कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि एसे आयोजनों से निस्वार्थ सेवा करने का अवसर मिलता है। डॉ0 अबू उमर ने स्वास्थ्य सेवा से स्वास्थ्य समाज का निर्माण होता है जो राष्ट्र हित के लिए शुभ संकेत है।
उक्त कैम्प में सर्जन डॉ0 सैफ, बालरोग विशेषज्ञ डॉ0 फ़ैज़, दन्त मुख रोग विशेषज्ञ डॉ0 फहीम, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ0 शफीक खान, स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ0 नशरा फातिमा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ0 फारूक अरशद, जनरल फिजिशियन तारिक शेख, डॉ0 अबू उमर, आई सर्जन डॉ0 डी0सी0 तिवारी व मो0 मोहसिन सहित कुल दस डॉक्टरों द्वारा मरीजों का जांच कर निःशुल्क दवा वितरित किया। कैम्प देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान मुख्य रूप से आशिफ शेख, मो0 जीशान, मो0 सलीम, इब्राहिम शेख, आसिफ अंसारी, जामी हबीब एडवोकेट, मो0 मेराज, अरुण पांडेय, मो0 तारिक़, शाहनवाज़ मंसूरी डम्पी आदि मौजूद रहे।