Breaking
22 Dec 2024, Sun

शानदार पहल: दर्जनों हिंदू एक साथ मस्जिद पहुंचे

HINDU ENTER MOSQUE AND TEACH ISLAM 1 050518

लखनऊ, यूपी

देश में अल्पसंख्यकों को लेकर एक गिरोह तमाम अफवाहें फैला रहा है, वहीं मुसलमान इस गिरोह के जाल में फंसकर सिर्फ अपना बचाव कर पा रहा है। अब ऐसे में कुछ लोगों ने इस्लाम और मुसलमानों की सही बातों को लेकर एक नया अभियान शुरु किया है। इस अभियान की शुरआत अमन-ओ-चैन के शहर लखनऊ से हुई है।

तहज़ीब के शहर लखनऊ से मिली ख़बर आपको शुकून दे सकती है। यहां के अलीगंज इलाके की कपूरथला जामा मस्जिद में इसी 29 अप्रैल को एक दावत का एहतमाम किया गया। इस दीनी दावत में पहली बार एक दर्जनो से ज़्यादा ग़ैर-मुस्लिम यानी हिंदू मस्जिद के अंदर पहुंचे। इन लोगों ने मस्जिद में मौजूद लोगों से बात की, उलमाओं से सवाल पूछे। इस्लाम और मुसलमानों को लेकर तमाम तरह की अफवाहों और नज़रिये पर सवालात हुए। कुल मिलाकर ये बेहद राहत भरी बातचीत रही। ये पूरी मुलाकात यहां शुरु हुए ‘बज़ाबता हमारी मस्जिद में आएं’ नामक अभियान का हिस्सा था। इस अभियान को ज़की दानिश समेत कई लोगों ने मिलकर शुरू किया है। इस अभियान का मकसद गैर-मुस्लिमों को इस्लाम की सही जानकारी देना है।

मस्जिद में आने वालों में खासतौर पर नरेंद्र सिंह पाल, सौरभ सिंह, हनुमान अग्रवाल, जितेंद्र जोशी, शिवांश तिवारी, विजय शुक्ल, प्रमोद राय, अजीत प्रताप सिंह, मनोज यादव, नवल मिश्र समेत दर्जनों हिंदू शामिल थे। इन लोगों ने बताया कि ये उनके लिए पहला मौका है जब मस्जिद में आकर वो बैठे है और इस्लाम और मुसलमानों को जानने का प्रयास किया।