Breaking
22 Nov 2024, Fri

लाखों युवाओं को मोदी सरकार देने जा रही है सबसे बड़ा झटका

MODI GOVERNMENT CUT EMPLOYMENT IN CENTRE 1 300118

नई दिल्ली

देश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बुरी खबर है। दरअसल मोदी सरकार इन युवाओं को झटका देने की तैयारी में है। केंद्र में विभिन्न मंत्रालयों में सालों से खाली पदों के भरने का इंतजार कर रहे देश युवाओं को सरकार के कदम से झटका लग सकता है। दरअसल सरकार सभी मंत्रालयों और विभागों में पांच साल से रिक्त पड़े पदों को खत्म करने पर विचार कर रही है।

पद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने इस संबंध में सभी मंत्रालयों और विभागों को विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। एक कार्यालय ज्ञापन में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि उसने सभी मंत्रालयों और विभागों से पांच साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने के लिए कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।

इस मामले में कुछ विभागों और मंत्रालयों ने सरकार को जवाब दिया है, लेकिन कुछ ने व्यापक रिपोर्ट देने की बजाए महज़ जरूरी सूचना उपलब्ध करा दी है। 16 जनवरी 2018 को भेजे कार्यालय ज्ञापन  के अनुसार, ‘इसीलिए सभी मंत्रालयों  विभागों के वित्तीय सलाहकारों तथा संयुक्त सचिवों से अनुरोध है कि वे मंत्रालयों या संबंधित विभागों उन पदों को चिह्नित करें जो पांच साल से अधिक समय से खाली हैं।