Breaking
22 Dec 2024, Sun

योगी सरकार में थाने से ही चोरी हो गयी सरकारी पिस्टल, मचा हड़कंप

MALEGAUN BLAST CULPRIT PRESENT IN NIA COURT 1 170519

मेरठ, यूपी

ज़िले में लालकुर्ती थाने से सरकारी पिस्टल चोरी हो गई है। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस गुपचुप तरीके से पिस्टल ढूंढती रही। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा। मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद सीओ सदर कैंट रामअर्ज और इंस्पेक्टर लालकुर्ती रोजंत त्यागी पर जांच बैठा दी है। वहीं, हेड मोहर्रिर शेर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सस्पेंड करने की रिपोर्ट एसपी क्राइम ने भेज दी है।

मामला लालकुती थाने का है। थाने के मालखाने का चार्ज हेड मोहर्रिर शेर सिंह पर था। मालखाने में 16 सरकारी पिस्टल थीं। लेकिन फिलहाल वहां पर 15 पिस्टल हैं। एक पिस्टल चोरी हो गई, इसको लेकर लालकुर्ती पुलिस में खलबली मची है। पिस्टल चोरी के मामले में पुलिस लीपापोती करने में जुटी रही। अब पोल खुली तो पुलिस अधिकारी भी हैरत में पड़ गए।

थाने से पिस्टल कौन ले गया
पुलिस की कस्टडी से थाने से सरकारी पिस्टल कौन ले गया, इसका जवाब किसी पुलिसकर्मी के पास नहीं है। इस सरकारी असलहे से आपराधिक वारदात तो नहीं हो रही। थाना पुलिस को पिस्टल चोरी की जानकारी पहले हो चुकी थी। लेकिन इसको लेकर पुलिसकर्मी खामोश थे। सवाल उठता कि सरकारी असलहे के प्रति पुलिसकर्मियों ने कैसे घोर लापरवाही बरती है।

चार्ज लेकर मालखाना देखा या नहीं
पिस्टल चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच ने दस बिंदु लालकुर्ती थाने को भेजे हैं। सीओ ने सर्किल और इंस्पेक्टर ने थाने का चार्ज लेते थाने की मालखाने की जांच की या नहीं? इसको लेकर भी सवाल उठते हैं। सीओ और थानेदार ने असलहे के चोरी होने की जानकारी लगने के बाद रिपोर्ट पहले भेजी या नहीं? दस बिंदु पर सीओ और थानेदार से जवाब मांगा है।

निलंबित होने पर भी चार्ज रहा
क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि शेर सिंह एक मामले में लालकुती थाने से निलंबित हो गया था। शेर सिंह पर ही मालखाने का चार्ज था। निलंबित होने के बाद भी शेर सिंह पर मालखाने का चार्ज रहा। इसकी जानकारी एसएसपी को दी गई। एसएसपी ने नया हेड मोहर्रिर थाने में तैनात करने के निर्देश भी दिए। लेकिन लालकुर्ती थाने का चार्ज लेने को कोई हेड मोहर्रिर तैनात नहीं हुआ। हालात यह कि फिलहाल भी थाने में हेड मोहर्रिर शेर सिंह है।

थाने से असलहे गायब तो नहीं
लालकुर्ती से सरकारी पिस्टल चोरी की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारियों ने अन्य थानों से भी रिपोर्ट मांगी है। एसपी क्राइम ने सभी थानों में एसएसपी के निर्देश पर थानों से असलहों की जानकारी मांगी। कहा कि थाने से असलहे गायब तो नहीं? इसकी रिपोर्ट एक सप्प्ताह में जिले के सभी थानेदार रिपोर्ट भेजेंगे। उसकेबाद एसपी और सीओ इसकी मानीटरिंग खुद करेंगे।

कब किसने किया था निरीक्षण
एसएसपी नितिन तिवारी ने शहर में एसपी सिटी और देहात में एसपी देहात से रिपोर्ट मांगी है। थानों के मालखाने, सरकारी असलहे व अपराध का रजिस्टर की जांच भी पिछले छह महीने से किसी ने नहीं की। अन्यथा सरकारी असलहे की जानकारी पुलिस अधिकारी को निरीक्षण के दौरान मिल सकती थी। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठते हैं।

सीओ, थानेदार की जांच, हेड मोहर्रिर पर केस
ज़िले के एसपी क्राइम डॉ बीपी अशोक ने बताया कि लालकुर्ती थाने से सरकारी पिस्टल चोरी हुई है, इसकी जानकारी मुझे आज ही मिली है। सीओ सदर कैंट और इंस्पेक्टर लालकुर्ती के खिलाफ जांच बैठाकर जवाब मांगा गया है। हेड मोहर्रिर शेरसिंह की लापरवाही सामने आई है। उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।