लखनऊ, यूपी
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बलरामपुर ज़िले में लड़कों के लिए मॉडल इंटर कालेज बनाने का फैसला किया है। ये मॉडल इंटर कालेज ज़िले के सादुल्लानगर इलाके में बनाया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसके निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 1.51 करोड़ रुपये मंज़ूर किये हैं।
मालूम हो कि इस इण्टर कालेज के निर्माण के लिए कुल 3.02 करोड़ रुपये मंज़ूर किये गये हैं। यह धनराशि शासन ने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में बहुउद्श्शीय एजूकेशन हब की स्थापना के लिए प्राविधानित धनराशि 85 करोड़ रुपये के सापेक्ष में बलरामपुर को दिये हैं। इस कालेज का निर्माण प्रबन्धतन्त्र द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी भूमि पर किया जायेगा।
दरअसल प्रदेश सरकार ने अल्संख्यक बहुल्य क्षेत्रों को एजूकेशन हब में तब्दील करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने 85 करोड़ का बजट पहले ही तय किया था। इसी सिलसिले में बलरामपुर ज़िले में मॉडल इंटर कालेज बनाने का फैसला किया गया है।