गोरखपुर, यूपी
प्रदेश की दो लोक सभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सभी दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। गोरखपुर और फूलपुर में सपा उम्मीदवार को बीएसपी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समर्थन का इशारा मिलने के बाद दोनों सीटों पर बीएसपी नेता सपा उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं। गोरखपुर सीट पर सपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद को जीत दिलाने के लिए सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र से बीएसपी प्रभारी/ प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ़ गुड्डू भैया भी मैदान में डटे हैं।
आफताब आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र ताबड़तोड़ जनसभाएं करने के साथ ही दर्जऩो गांवों में जनसम्पर्क किया। उन्होंने सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में लोगो से वोट डालने की अपील की। मालूम हो कि आफताब आलम इससे पहले पिपराइच विधान सभा में चुनाव लड़ चुके हैं। आफताब आलम ने कैंपियरगंज, पिपराइच, करीमनगर, भगवानपुर चौराहे पर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। सभा में उपस्थित जनता को बीएसपी के शासनकाल विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार में लगातार बेतहाशा महंगाई से किसान, गरीब, मजदूर, नौजवान सभी परेशान है। ऐसे में सभी को एकजुट होकर सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पार्टी के कार्यकर्ता डटे हुए थे। आफताब आलम के साथ सिद्धार्थनगर बीएसपी ज़िलाध्यक्ष दिनेश चन्द गौतम, ज़िला उपाध्यक्ष शमीम अहमद, हाजी अरशद खुर्शीद, सैयदा खातून, महाराजगंज ज़िला प्रभारी तबारक हुसैन, ज़िलाध्यक्ष नारद राव, गोरखपुर ज़िलाध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं।