Breaking
22 Dec 2024, Sun

गोरखपुर उपचुनाव: सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद के खिलाफ बगावत

TWO SP LEADER FILE NOMINATION AS A REBEL 1 210218

गोरखपुर, यूपी

समाजवादी पार्टी ने काफी माथापच्ची के बाद गोरखपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय किया था। सपा ने पीस पार्टी और निषाद पार्टी से गठबंधन करके निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा को घोषणा के बाद पार्टी में बगावत का दौर शुरू हो गया है। अखिलेश के फैसले के बाद 2 नेताओं ने बगावत कर दी है और सपा के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया है।

गोरखपुर से सपा के पूर्व ज़िला सचिव राम नगीना ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं डॉ संजय निषाद की पत्नी मालती निषाद ने भी सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बारे में मालती निषाद ने कहा कि चुनाव में किसी प्रत्याशी का आपस में संबंध नहीं होता है।

मालूम हो कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया था। इसमें उन्होंने गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी ने नाम का ऐलान किया। सपा से निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीन कुमार निषाद को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। गोरखपुर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाति कार्ड खेलते और ज़िले में निषाद जाति की बाहुल्यता को देखते हुए ये फैसला किया है।