नयी दिल्ली
सेंट्रल हज कमटी ने आम लोगों और स्टेट हज कमेटियों की मांग पर हज के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। हज कमेटी ने इस साल हज पर जाने के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख 24 जनवरी से से बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी है। इस मामले में सेंट्रल हज कमेटी की तरफ से जारी एक बयान में बढ़ी तारीख का एलान किया गया है।
सेंट्रल हज कमेटी के उपाध्यक्ष सुलतान अहमद ने आज बताया कि आम लोगों की तरफ से लगातार मांग की जा रही थी कि आवेदन की तारीख बढ़ाई जाए। दरअसल बहुत सारे लोगों की आवेदन संबंधी तैयारियां पूरी नहीं हो पाई थी। इसके साथ ही कई राज्यों की हज कमेटियों ने भी आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। इसलिए सेंट्रल हज कमेटी ने आवेदन भरने की तारीख 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी।’
मालूम बो कि हज के लिए आवेदन करने की समय सीमा 24 जनवरी तक थी। सुल्तान अहमद ने कहा कि नोटबंदी की वजह से भी इस साल लोगों की हज की तैयारियों पर बुरा असर पड़ा है। बहुत सारे लोग घरों पर अपनी जमा-पूंजी रखते हैं और नोटबंदी के बाद उनको दिक्कत हुई। आवेदन दायर करने की तारीख बढ़ाने की मांग करते हुए कई लोगों ने नोटबंदी को भी वजह बताई थी।
गौरतलब है कि सेंट्रल हज कमेटी ही हज पर जाने वाले लोगों की सभी तैयारियों की ज़िम्मेदार संस्था है। सऊदी अरब सरकार ने भारतीयों के लिए इस साल हज कोटा करीब 1,70,000 निर्धारित किया है। इस में करीब 30 हज़ार लोग ट्रेवल एजंसियों से साथ हज करने जाते हैं।