Breaking
3 Dec 2024, Tue

अच्छी खबर: बैंक के बाहर लोगों की तकलीफ बांट रहे मोहम्मद अली

तनवीर आलम की फैसबुक वाल से

संतकबीरनगर, यूपी

आर्थिक संकट की इस घड़ी में कुछ राजनितिक पार्टियां जन विद्रोह कराकर देश को और मुश्किल की ओर ले जाना चाहती हैं। अरविन्द केजरीवाल और ममता बनर्जी सरीखे नेताओं को जन विद्रोह की धमकी देने की बजाये अपने कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद करने के लिए कहना चाहिए।

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मोहम्मद अली से सबक सीखिए। मोहम्मद अली लंबी क़तारों में लगे जनता की तकलीफ को कम करनेवाला कार्य कर रहे हैं। मोहम्मद अली खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश में एक SBI के ब्रांच के बाहर पीने का पानी और कुछ खाने का सामान बांटते हुए देखे जा सकते हैं।

जनता अपना धैर्य न खोये और राजनीतिक पार्टियों के बहकावे में न आये। चाहे बीजेपी हो, या गैर बीजेपी संगठन… सबको भीड़ के आस पास न फटकने दें। यही समाज और देश दोनों के लिए ठीक होगा। जय हिन्द्

आपका-

तनवीर आलम समाजवादी विचारक, समाजसेवी और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संगठन महाराष्ट्र, मुम्बई के अध्यक्ष हैं।
मोबाइल- 09004955775