लखनऊ, यूपी
हज जाने के लिए वेटिंग लिस्ट में शामिल कुछ लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऊपर वाले ने उनकी दुआ सुन ली हैं अब वो इसी साल हज पर जा सकते हैं। हज- 2016 की वेटिंग सूची के 144 हज आवेदकों का यात्रा के लिए चयन कर लिया गया है। यह जानकारी स्टेट हज कमेटी के सचिव मोहम्मद ज़ुबेर अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि 1438 से 1582 तक की वेंटिंग लिस्ट वालों का नाम आया है।
ज़ुबैर अहमद ने बताया कि हज कमेटी की वेबसाइट पर चयनित हज यात्रियों की सूची उपलब्ध है। स्टेट हज कमेटी की तरफ से सभी चयनित कवर हेड को उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर पर एसएमएस भेज कर सूचना दी गयी है।
हज कमेटी के सचिव ने बताया कि प्रतीक्षा सूची से प्रोवीजनल चयनित इन हज यात्रियों में से सबको पूरा पैसा हज कमेटी आफ इण्डिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में संचालित खाता संख्या 32175020010 और यूनियन बैंक आफ इण्डिया में संचालित खाता संख्या 318702010406009 में किसी भी शाखा में जमा करना होगा। पैसा जमा करने के बाद पे-इन-स्लिप की हज कमेटी आफ इण्डिया की मूल प्रति, मूल पासपोर्ट और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, एक कलर फोटोग्राफ (व्हाइट बैकग्राउण्ड) टेप द्वारा चिपकाकर समस्त सामग्री सीधे सीईओ, हज कमेटी आफ इण्डिया, हज हाउस, 7-ए, एम.आर.ए.मार्ग, (पल्टन रोड), मुम्बई-400001 के पते पर हर हाल में 4 अगस्त, 2016 तक प्राप्त हो जाना ज़रूरी है।
सचिव ने बताया कि धनराशि का भुगतान वेबसाइट पर ई-पेमेण्ट के माध्यम से भी किया जा सकता है। अन्य कोई भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0522-2620980 और 0522-2617120 पर प्रत्येक कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।