Breaking
22 Dec 2024, Sun

खुशखबरी: अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग

लखनऊ, यूपी

प्रदेश में रहने वाले अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बड़ी खबर है। ऐसे छात्र जो मेडिकल और इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था है। अल्पसंख्यकों के लिए कोचिंग में क्रेश कोर्स तहत दाखिला लिया जाएगा। ये कोचिंग सेंटर प्रदेश के कई ज़िलें में मौजूद हैं।

पीएमटी कालेज के निदेशक डॉ एस अहमद ने पीएनएस से खास बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग कराई जाएगी। ऐसे छात्र जो स्थानीय होंगे उन्हें 1,500 रूपये और जो छात्र अन्य ज़िलों के होंगे उन्हें 3 हज़ार रूपये हर महीने भत्ते के तौर पर मिलेंगे।

डॉ एस अहमद ने बताया कि ऐसे छात्र जो इस बार इंटर की परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें मेडिकल और इंजिनियरिंग में पहली ही कोशिश में कामयाब कराने की कोशिश की जाएगी। ऐसे छात्र जिनकी तैयारी में कुछ कमी रह गई है उन्हें ये क्रेश कोर्स से काफी फायदा होगा। ये क्रेश कोर्स 400 घंटे का होगा। छात्रों से काउंसिलिंग के ज़रिये जानने की कोशिश की जाएगी कि वह आईआईटी दो कोशिशों में और नीट तीन कोशिशों में निकाल लेंगे।

जो छात्र ये क्रेश कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वो निम्न पते पर संपर्क कर सकते हैं-

Lucknow– 31/56 MG Marg, Beside Sahu Cinema
Above BATA Showroam, Hazratganj, Lucknow
Phone- 0522- 2616637, 4106425, 08948120989

Varanasi– Upendra Upwan Park No-5, Beside MIG 28
Upendra Nagar, Durgakund, Varanasi
Phone- 09415626376

Gorakhpur– Sunanda Tower, 5th Floor,
Bank Road, Gorakhpur,
Phone- 0551- 6059001, 6059002, 09795222882

Bareilly– Krishna Tower, 4th Floor,
Above HDFC Bank, Oppo. DM Residence,
Station Road, Bareilly
Phone- 08577098995, 08577090401