Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

प्रदेश के हज़ारों यूनानी चिकित्सकों और छात्रों के लिए आज गुरुवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। प्रदेश के दोनों सरकारी यूनानी मेडिकल कालेजों में एमडी की पढाई के लिए केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद् और आयुष मंत्रालय की तरफ से मंज़ूरी मिल गई है। राजधानी लखनऊ के स्टेट तकमील उत्तिब यूनानी मेडिकल कॉलेज में दो विषयों में चार सीटें और स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज इलाहबाद में दो विषयों में चार सीटें यानि प्रदेश से दोनों सरकारी यूनानी मेडिकल कालेजों में 8 एमडी सीटों की मंज़ूरी मिली है। यह जानकारी यूनानी निदेशालय में निदेशक डॉ मोहम्मद सिकंदर हयात ने पीएनएस से ख़ास बातचीत में दी।

लखनऊ में 4 और इलाहाबाद में 4 सीट की मिली मंज़ूरी
निदेशक डॉ हयात ने बताया कि प्रदेश के लखनऊ के राजकीय तकमिल उत्तिब कॉलेज एवं अस्पताल में दो विषयों तशरीहुल बदन और तहफ्फुज़ी व समाजी तिब विभाग में एमडी के लिए दो-दो सीट की मंज़ूरी मिली है। वहीं राजकीय यूनानी कॉलेज इलाहाबाद में दो विषयों- इलाज बित तदबीर और ऐन-उज्ज़-अनफ-हलक व असनान विभाग में एमडी की दो-दो सीट की मंज़ूरी मिली है।

यूनिवर्सिटी से पहले ही मिल चुकी है मंज़ूरी
इससे पहले यूनानी मेडिकल क़ॉलेज को एमडी कोर्स चलाने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से एनओसी मिल चुकी है। स्टेट तकमील उत्तिब कालेज लखनऊ के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में और स्टेट यूनानी मेडिकल कालेज इलाहबाद के लिए इलाहबाद विश्वविद्यालय ने 21 अप्रैल 2018 मंज़ूरी को प्रदान की थी।

आयुष मंत्री और यूनानी निदेशालय का अहम रोल
एमडी की मंज़ूरी दिलाने के लिये प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने काफी तत्परता से काम किया। मंत्री धर्म सिंह सैनी ने विभाग को इस मामले देरी न करने की बात कही। वही आयुष सचिव, यूनानी निदेशालय के निदेशक डॉ मोहम्मद सिकंदर हयात का काफी अहम रोल रहा। निदेशक डॉ हयात ने इस मामले लखनऊ से लेकर दिल्ली तक फाइलों का निपटान तीव्र गति से किया। इसके साथ ही दोनों यूनानी कालेज के प्रिंसिपल और यूनानी निदेशालय के कार्यरत अन्य अधिकारियो ने भी काफी मेहनत की।

यूनानी जगत में ख़ुशी की लहर
एमडी कोर्स के लिए एनओसी मिलने पर यूनानी चिकित्सकों, छात्रों के खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अब्दुल हलीम ने आयुष विभाग के मंत्री, विभाग के सचिव, यूनानी निदेशक और उनकी टीम को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यूनानी के लिए अभी हमें आगे भी कई मुद्दों पर संघर्ष करना है। एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ नियाज़ अहमद ने कहा कि प्रदेश के राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेजों में एमडी कोर्स की मंज़ूरी प्रदेश में यूनानी की प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसके साथ ही नुडवा के अध्यक्ष डॉ मोईद अहमद, नीमा के लखनऊ जिला अध्यक्ष और सीसीआईयूएम के सदस्य डॉ० मनोज मिश्र, सीसीआईयूएम के सदस्य डॉ० आरिज़ क़ादरी, डॉ० आमिर जमाल, डॉ० अनीस सिद्दीक़ी, डॉ० मोहम्मद रईस, डॉ० सिराज़ अहमद, डॉ० उमर डॉ शहज़ाद आलम, डॉ शादाब समेत कई लोगों ने ख़ुशी का इज़हार किया।

GOOD NEWS FOR UNANI STUDENTS MD COURSE APPROVED FOR BOTH GOVT UNANI COLLEGE OF UP 5 200619

GOOD NEWS FOR UNANI STUDENTS MD COURSE APPROVED FOR BOTH GOVT UNANI COLLEGE OF UP 2 200619 GOOD NEWS FOR UNANI STUDENTS MD COURSE APPROVED FOR BOTH GOVT UNANI COLLEGE OF UP 3 200619  GOOD NEWS FOR UNANI STUDENTS MD COURSE APPROVED FOR BOTH GOVT UNANI COLLEGE OF UP 7 200619

GOOD NEWS FOR UNANI STUDENTS MD COURSE APPROVED FOR BOTH GOVT UNANI COLLEGE OF UP 6 200619

By #AARECH