Breaking
22 Dec 2024, Sun

खुशखबरी: जामिया यूनिवर्सिटी में होगी ऐरोनॉटिक्स की पढ़ाई

नई दिल्ली

‘ऐरोनॉटिक्स’ में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में अब ऐरोनॉटिक्स का कोर्स शुरु होने वाला है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। ये कोर्स 3 साल का होगा और इसमें डिग्री दी जाएगी। ये कोर्स इसी एकेडमिक सेशन से शुरु होगा। खोर्स का नाम बीएससी ऐरोनॉटिक्स होगा। इस कोर्स में प्रेक्टिकल में जामिया को पवन हंस लिमिटेड सपोर्ट करेगा।

जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने बताया कि देश में जामिया पहली ऐसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जो ऐविएशन सेक्टर में इस तरह का कोर्स ला रही है। बीएससी ऐरोनॉटिक्स तीन साल का डिग्री का कोर्स होगा जिसमें ग्रेजुएशन डिग्री जामिया की ओर से दी जाएगी। ‘एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग’ में सर्टिफिकेट डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल ऐविएशन की ओर से दिया जाएगा। इस कोर्स की थ्योरी पार्ट फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाया जाएगा और प्रैक्टिकल की ट्रेनिंग हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पवन हंस लिमिटेड की ओर से दी जाएगी।
इस कोर्स में एप्लाई करने के लिए साइंस और मैथ के साथ 12वीं क्लास में पास होना ज़रूरी है। इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्ज़ाम के आधार पर होगा। फिलहाल कोर्स का सिलेबस तय किया जा रहा है। आने वाले दो महीने के अंदर ही इसके शुरू होने की उम्मीद है।